
बेटी आइरा की शादी से पहले इस अंदाज में नजर आए आमिर खान, देखिए वीडियो
क्या है खबर?
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
दोनों 3 जनवरी को अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी करेंगे। आइरा और नुपुर की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं।
अब इस बीच आमिर को बांद्रा में स्पॉट किया गया, जहां वह बेहद कैजुअल लुक में नजर आए।
इस दौरान आमिर ने वहां मौजूद सभी फोटोग्रॉफर्स का शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया।
वीडियो
काफी खुश दिखीं आइरा
आमिर के ठीक बाद उनकी लाडली बेटी आइरा को भी बांद्रा में भी स्पॉट किया है। इस दौरान वह काफी खुश नजर आईं।
पिछले साल नवंबर में आइरा-नुपुर ने सगाई की थी। उनकी प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई थी।
दोनों की मुलाकात तब हुई, जब लॉकडाउन में आइरा ने अपनी फिटनेस पर काम करने के बारे में सोचा और नुपुर से ट्रेनिंग लेनी शुरू की।
2021 में वैलेंटाइन वीक पर उन्होंने अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक किया था।