
'सितारे जमीन पर' की रिलीज तारीख का ऐलान, हंसते-हंसाते दर्शकों को जागरूक करेंगे आमिर खान
क्या है खबर?
आमिर खान को पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब आमिर जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से वह करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
अब आखिरकार 'सितारे जमीन पर' की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
तारीख
'सितारे जमीन पर' की रिलीज टली
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'सितारे जमीन पर' को 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, "आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सितारे जमीन पर' को 30 मई को सिनेमाघरों में ला सकते हैं। वह पहले इसे जून में रिलीज करने वाले थे, लेकिन उन्हें लगा कि 30 मई की तारीख ज्यादा सही रहेगी।"
पहले यह फिल्म बीते साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
कहानी
'सितारे जमीन पर' की कहानी जानिए
'सितारे जमीन पर' के निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं। आमिर फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।
आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
'सितारे जमीन पर' की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। आमिर अपनी फिल्म के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।
यह एक ऐसी बीमारी पर आधारित होगी, जिसे समाज में कलंकित माना जाता है।