
बेटी आइरा की शादी में आमिर खान ने पूर्व पत्नी किरण राव संग जमकर किया डांस
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
उन्होंने 3 जनवरी को अपने प्रेमी और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से निकाह किया।
इस शादी के जश्न के कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
अब एक ऐसा ही वीडियो आमिर खान का सामने आया है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो
किरण को किस करते नजर आए आमिर
वीडियो आमिर अपनी दूसरी और पूर्व पत्नी किरण राव के साथ 'मेरी प्यारी बहनिया' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
यह गान 1970 में आई फिल्म 'सच्चा झूठा' का है, जिसमें राजेश खन्ना, मुमताज और विनोद खन्ना मुख्य भूमिकाओं में थे।
खैर, सोशल मीडिया पर आमिर का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह किरण को किस करते नजर आ रहे हैं।
बता दें, आइरा-नुपुर की शादी का रिसेप्शन 13 जनवरी को मुंबई में होगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AamirKhan is a mood 🤩#KiranRao #IraKhan #NupurShikhare pic.twitter.com/DKp4dr6M12
— Dev 🏹 (@Dev_Atheist) January 4, 2024