आमिर खान ने 'लापता लेडीज' की टीम के साथ मनाया जन्मदिन, प्रशंसकों से मांगा अनोखा तोहफा
क्या है खबर?
आमिर खान आज (14 मार्च) अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर उन्होंने मीडिया के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा, लेकिन इस दौरान वह अकेले नहीं थे।
दरअसल, आमिर अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'लापता लेडीज' की टीम और पूर्व पत्नी किरण राव के साथ एक स्टूडियो से बाहर निकले।
केक काटने के बाद आमिर थोड़े भावुक नजर आए और उन्होंने अपने प्रशंसकों से बेहद अनोखा तोहफा मांगा। इससे जुड़ा आमिर का एक वीडियो सामने आया है।
बयान
फिल्म की एक टिकट ले लीजिएग- आमिर
आमिर ने कहा, "हर साल मेरा जन्मदिन मनाने के लिए आने के लिए धन्यवाद। इस साल मैं किरण और 'लापता लेडीज' की टीम के साथ जश्न मनाने जा रहा हूं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसपर हमें सबसे अधिक गर्व है। किरण इतनी शानदार फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद।"
उन्होंने आगे कहा, "आज मेरा जन्मदिन है और 'लापता लेडीज' सिनेमाघरों में लगी है। अगर मुझे उपहार देना है, तो इस फिल्म की एक टिकट ले लीजिए। ये मेरा उपहार होगा।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AamirKhan turned 59 today🫶🏻🥹
— Himanshu Aswal (Artist) (@Himanshaswal) March 14, 2024
Aamir celebrates his birthday with the media and the glimpses are too cute to miss❤️#Happybirthdayaamirkhan #bollywood #aamir #3idiots #pk #aamirkhanfan #Aamirkhan pic.twitter.com/pQ2CtYSKRW