
आमिर खान बोले- तलाक के बाद मैं 'देवदास' बन गया, डेढ़ साल तक शराब पीता रहा
क्या है खबर?
आमिर खान ने भले ही कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों दी हों, लेकिन उनकी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा सुर्खियां उनकी निजी जिंदगी ने बटोरी हैं।
चाहे पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ उनकी शादी या तलाक हो दूसरी पत्नी किरण राव के साथ उनका अलगाव।
पिछले कुछ दिनों से वह गौरी स्प्रैट के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं।
हाल ही में आमिर ने बताया कि पहली पत्नी से तलाक लेना उनके लिए कितना मुश्किल था।
खुलासा
2-3 साल तक गम में डूबे रहे थे आमिर
आमिर ने इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत में कहा, "रीना से अलग हाेने के बाद मैं लगभग 2-3 साल तक गम में रहा। मैं काम नहीं कर रहा था और ना ही स्क्रिप्ट सुन रहा था। मैं घर पर अकेला था और लगभग डेढ़ साल तक मैंने बहुत शराब पी। आपको जानकर हैरानी होगी कि मैं शराब नहीं पीता था, लेकिन जब हमारे रास्ते अलग-अलग हुए तो मैं बुरी तरह परेशान हो गया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है।"
डिप्रेशन
डिप्रेशन की चपेट में आ गए थे आमिर
आमिर बातचीत में आगे बोले, "मैं रात को सो नहीं पाता था। मैंने शराब पीना शुरू कर दिया। मैं एक ऐसा व्यक्ति था, जो बिल्कुल भी शराब नहीं पीता था, लेकिन रीना से अलगाव के बाद मैं शराबी गन गया था। एक ऐसा व्यक्ति, जो एक दिन में पूरी बोतल पी जाता था। मैं देवदास की तरह था, जो खुद को बर्बाद करने की कोशिश कर रहा था। मैंने डेढ़ साल तक लगातार शराब की। मैं गहरे डिप्रेशन में था।"
सुझाव
आमिर ने दिया ये सुझाव
आमिर ने अपने तलाक से सीखा हुआ सबक भी साझा किया। उन्होंने कहा, "आपको अपने नुकसान का सामना करना होगा और मानना होगा कि यह आपके लिए कितना जरूरी था। मान लें कि जो कभी आपका था, अब नहीं है। यह भी मानें कि जब वह आपके पास था, तो कितना अच्छा था और जब वह नहीं होगा, तो आप उसे कितना याद करेंगे।"
आमिर की जिंदगी का यह वह दौर था, जब वह फिल्मों में अच्छा कर रहे थे।
रिश्ते
रीना से अलगाव और किरण से शादी
बता दें कि रीना से तलाक के बाद आमिर ने साल 2005 में किरण राव से शादी की थी, जिसने उनकी मुलाकात फिल्म 'लगान' के सेट पर हुई थीं।
हालांकि, करीब 16 साल बाद साल 2021 में उनका भी तलाक हो गया।
60 साल के हो चुके आमिर को अब गौरी स्प्रैट से तीसरी बार प्यार हुआ है। उन्होंने हाल ही में गौरी को मीडिया से मिलवाया और बताया कि उनके परिवार ने उन्हें खुले दिल से स्वीकार किया है।