आमिर खान की PVR के साथ खास डील, ज्यादा स्क्रीन्स पर दिखेगी 'लाल सिंह चड्ढा'
क्या है खबर?
आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसे-वैसे अभिनेता इसके प्रचार का कार्यक्रम तेज कर रहे हैं। आमिर इसे हर हाल में सफल बनाना चाहते हैं।
खबर है कि इसके लिए आमिर ने भारत की सबसे बड़ी मल्टिप्लेक्स चेन PVR से खास डील की है। PVR की 65 प्रतिशत स्क्रीन्स पर 'लाल सिंह चड्ढा' दिखाई जाएगी।
ऐसे में अक्षय कुमार की 'रक्षाबंधन' को नुकसान हो सकता है।
पार्टनरशिप
पार्टनरशिप से फिल्म को मिलेगा फायदा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आमिर ने PVR के साथ 65 प्रतिशत स्क्रीन्स पर उनकी फिल्म दिखाए जाने की डील की है।
सूत्र ने बताया, "आमिर ने PVR के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत उन्हें अपनी फिल्म के लिए बड़ी संख्या में स्क्रीन्स मिलेंगे। भारत में मल्टीप्लेक्स बिजनेस के 55 प्रतिशत हिस्से पर PVR की पकड़ है। इस डील से आमिर को भरपूर फायदा मिलेगा।"
बता दें वायाकॉम 18 के साथ आमिर ने फिल्म को को-प्रोड्यूस किया है।
रक्षाबंधन
इस डील से 'रक्षाबंधन' को होगा नुकसान?
अक्षय की 'रक्षाबंधन' भी 11 अगस्त को रिलीज हो रही है।
ऐसे में 'रक्षाबंधन' के लिए सिर्फ 35 प्रतिशत स्क्रीन्स बचे हैं। हालांकि फिल्म के प्रोड्यूसर इस बात से परेशान नहीं हैं। उनके अनुसार दोनों फिल्म का दर्शक वर्ग अलग है। 'लाल सिंह चड्ढा' शहरी दर्शकों के लिए है, वहीं 'रक्षाबंधन' छोटे कस्बों के दर्शकों को आकर्षित करेगी। उनका ध्यान सिंगल स्क्रीन थिएटर्स पर है।
उनका मानना है कि इस डील से 'रक्षाबंधन' के बिजनस पर खास फर्क नहीं पड़ेगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
दोनों फिल्मों के दर्शक वर्ग के साथ बजट में भी बड़ा अंतर है। जहां 'लाल सिंह चड्ढा' को सफल कहलाने के लिए 'भूल भुलैया 2' का रिकॉर्ड तोड़ना होगा, वहीं 'रक्षाबंधन' 85 करोड़ रुपये तक कमाकर भी हिट कहला सकती है।
कहानी
ऐसी है दोनों फिल्मों की कहानी
'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर के साथ अभिनेत्री करीना कपूर नजर आएंगी। यह एक दिव्यांग व्यक्ति की कहानी है जो कभी हार नहीं मानता और एक दिन उसकी जिंदगी बदल जाती है। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है।
वहीं 'रक्षाबंधन' चार बहनों के भाई की कहानी है जिसपर उनकी शादी करने का दबाव है। कॉमेडी और इमेशन्स का मिश्रण है यह फिल्म। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे दोनों अभिनेता
आमिर को आखिरी बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में लीड रोल में देखा गया था। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद वह 'अंदाज अपना अपना 2' में नजर आएंगे। स्पेनिश फिल्म 'चैम्पियंस' की हिन्दी रीमेक में भी आमिर नजर आएंगे।
'रक्षाबंधन' के बाद अक्षय की झोली में कई फिल्में हैं। फिल्म 'राम सेतु' में भी अक्षय मुख्य भूमिका में हैं। वह 'OMG 2', 'सेल्फी', 'मिशन सिंड्रेला' और 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी काम कर रहे हैं।