
साउथ की इस फिल्म में गैंगस्टर बनेंगे आमिर खान, सैफ भी होंगे लीड रोल में!
क्या है खबर?
बॉलीवुड में रीमेक का इतिहास काफी पुराना है।
अब तक हॉलीवुड, कोरियन के अलावा साउथ की कई फिल्मों के हिंदी में रीमेक बन चुके हैं।
रीमेक का यह दस्तूर आज भी जारी है।
वहीं, हालिया रिलीज 'कबीर सिंह' भी रीमेक ही थी।
इसी कड़ी में एक और फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है।
यह फिल्म साउथ का रीमेक होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लीड एक्टर्स भी फाइनल कर लिए गए हैं।
जानकारी
'विक्रम मेधा' का बनेगा हिंदी रीमेक
दरअसल, साल 2017 में आई तमिल की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम मेधा' का भी हिंदी रीमेक बनने जा रहा है। इसमें आमिर खान और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स
अगले साल मार्च से शुरू होगी शूटिंग
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें आमिर, विजय सेतुपति के गैंगस्टर वाले रोल को निभाते दिखाई देंगे। वहीं, इसमें सैफ, माधवन के किरदार में दिखाई देंगे। सैफ इसमें पुलिस के रोल में होंगे।
इसे पुष्कर और गायत्री डायरेक्ट करने वाले हैं। बता दें कि पुष्कर और गायत्री ने ही 'विक्रम मेधा' को भी डायरेक्ट किया था।
कहा जा रहा है कि इसकी शूटिंग अगले साल मार्च से शुरू होने वाली है।
निराधार
पहले शाहरुख के विजय के रोल में दिखने को लेकर थीं खबरें
पिछले साल घोषणा हुईं थीं कि इसके हिंदी रीमेक को वाई नॉट स्टूडियोज और प्लान सी स्टूडियोज मिलके प्रोड्यूस करने वाला है।
वहीं, बॉलीवुड की कई और कंपनियां भी इसके रीमेक को बनाना चाहती थीं।
पहले खबरें यह भी थीं कि इसके रीमेक में विजय के किरदार में शाहरुख खान नजर आने वाले थे।
लेकिन अब इस किरदार के लिए आमिर को फाइनल कर लिया गया है।
आमिर इसमें निगेटिव कैरेक्टर में होंगे।
कमाई
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी फिल्म
'विक्रम मेधा' की बात करें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
इसमें विजय और माधवन के अलावा वारालक्ष्मी शरथकुमार और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में दिखाईं दीं थीं।
11 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में तमिलनाडु में 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
प्रोजेक्ट्स
इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ और आमिर नजर
आमिर और सैफ के अन्य वर्क फ्रंट की बात करें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट 'लाल सिंह चड्ढा' की तैयारियों में लगे हुए हैं।
फिल्म की शूटिंग अक्टूबर से शुरू होगी। 'लाल सिंह चड्ढा' अगले साल क्रिसमस को मौके पर रिलीज़ होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा', हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक होगी।
वहीं, सैफ इस समय 'जवानी जानेमन' की शूटिंग कर रहे हैं।
सैफ, 'सेक्रेड गेम्स' के सीज़न 2 में नजर आएंगे।