आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए करना होगा लंबा इंतजार, अब इस दिन होगी रिलीज
क्या है खबर?
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले सुपरस्टार आमिर खान पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इस फिल्म का काम भी बीच में ही रोकना पड़ा था।
यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब दर्शकों को इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना होगा।
दरअसल, फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है।
रिलीज डेट
पूरे एक साल के लिए आगे बढ़ी रिलीज डेट
फिल्म समीक्षक और बिजनेस विशेषज्ञ तरण आदर्श ने 'लाल सिंह चड्ढा' की नई रिलीज डेट के बारे में जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने बताया कि फिल्म के लिए पूरे एक साल का इंतजार करना होगा। अब यह फिल्म अगले साल यानि 2021 में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के मेकर्स नहीं चाहते कि उन्हें किसी भी वजह से अपनी इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़े।
शूटिंग
फिल्म की शूटिंग के लिए टर्की पहुंचे आमिर
लॉकडाउन के बाद अब आमिर ने फिल्म के बचे हुए सीन्स की शूटिंग फिर से शुरु कर दी है।
पंजाब, गुजरात और राजस्थान में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद आमिर खान विदेश शेड्यूल की शूटिंग के लिए अब टर्की पहुंच चुके हैं। यहां से कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
आमिर अगले कुछ दिनों तक यहीं रहकर अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे। इसमें टर्की सरकार का उन्हें पूरा सहयोग दिया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
टर्की से आमिर की तस्वीरें
NEW PIC@aamir_khan resumes #LaalSinghChaddha shoot in Turkey pic.twitter.com/vjheNtCqde
— Aamir Khan Official FC Kolkata (@AamirFanKolkata) August 8, 2020
हिन्दी रीमेक
इस हॉलीवुड फिल्म का हिन्दी रीमेक है आमिर की फिल्म
आमिर खान की यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन रॉबर्ट जमैकिस द्वारा किया गया था। जबकि फिल्म की कहानी विन्सटन ग्रूप ने लिखी थी।
फिल्म में टॉम हैंक्स ने मुख्य किरदार निभाया था। उसके साथ रॉबिन राइट और गैरी सिनिस जैसे सितारे भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए नजर आए थे।
जबकि 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर को टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाते हुए देखा जाएगा।
किरदार
फिल्म में इस तरह का किरदार निभाएंगे आमिर खान
कुछ समय पहले आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म में अपने किरदार को लेकर कहा था, "यह बहुत प्यारा किरदार है। वह बहुत मासूम है। चीजों को देखने का उसका तरीका बिल्कुल अलग है।"
उन्होंने आगे बताया था, "यह एक ऐसा किरदार है जिसके साथ कनेक्ट होते ही आपको सहानुभूति होने लगती है। लिखित कैरेक्टर के रूप में देखा जाए तो यह ऐसा किरदार है जिससे आप प्यार करने लगते हैं।"
स्टार कास्ट
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। यह तीसरी बार है जब इन दोनों को साथ देखा जाएगा। इससे पहले ये दोनों 'तलाश' और 'थ्री इडियट्स' में भी नजर आ चुके हैं।
फिल्मकार अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आमिर और करीना के अलावा अभिनेत्री मोना सिंह, दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।