'आदिपुरुष' से पहले प्रभास की इन फिल्मों ने किया 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार
प्रभास अभिनीत 'आदिपुरुष' की आलोचना भी हो रही है। सोशल मीडिया पर खूब हो-हल्ला मचा हुआ है। VFX, कास्ट और डायलॉग समेत कई मसलों पर जनता भड़की हुई है, लेकिन फिल्म की कमाई पर इसका असर नहीं हो रहा है। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने बढ़िया पैसे छापे और अब इसने 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ले ली है। आइए जानें प्रभास की उन फिल्मों के बारे में, जो 200 करोड़ के जादुई क्लब में शामिल हुईं।
'बाहुबली: द बिगनिंग'
प्रभास के करियर के लिए जो फिल्म मील का पत्थर साबित हुई, वो 'बाहुबली' थी। इसने उन्हें पैन इंडिया स्टार बनाया और देशभर में उनकी तूती बोलने लगी। इससे पहले तक प्रभास की लोकप्रियता केवल साउथ तक ही सिमटी हुई थी। इस भव्य और अद्भुत फिल्म में प्रभास ने अपने काम से सबको खुश कर दिया। 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 780 करोड़ रुपये कूटे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर है।
'बाहुबली: द कन्क्लूजन'
अगर आपने 'बाहुबली' देखी होगी तो इसका दूसरा भाग 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' तो बेशक देखा होगा और फिर आपको इस सवाल का जवाब भी मिल गया होगा कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया जैसे कई कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,810 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपये था। यह फिल्म भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
साहो
'साहो' को भले ही प्रभास के प्रशंसकों ने पसंद किया, लेकिन समीक्षकों से इसे हरी झंडी नहीं मिली। 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 2 दिन में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। 235 करोड़ रुपये कमाकर इसने 200 करोड़ के क्लब में तो एंट्री ले ली थी लेकिन बजट इतना ज्यादा था कि निर्माताओं को काफी नुकसान झेलना पड़ा। फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर थीं। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
प्रभास की आने वाली बड़ी फिल्में
'आदिपुरुष' के बाद प्रभास के पास कई बड़े बजट की फिल्में हैं। जल्द ही वह श्रुति हासन के साथ फिल्म 'सालार' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म भी एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म 'प्रोजेक्ट k' में प्रभास के साथ अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी अहम किरदार निभा रही हैं, वहीं प्रभास की तीसरी बड़ी फिल्म 'स्पिरिट' है। इस फिल्म का निर्देशन 'कबीर सिंह' बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं।