
फिल्म 'आधार' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता विनीत कुमार सिंह काफी समय से अपनी आगामी फिल्म 'आधार' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब उनकी इस सोशल ड्रामा फिल्म का ट्रेलर भी आज रिलीज कर दिया गया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बंगाली फिल्मकार सुमन घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक ऐसे शख्स चरणु की कहानी दिखाई गई है जो अपना आधार कार्ड बनाने की कोशिश करता है, लेकिन भ्रष्ट सिस्टम के पचड़ों में फंस जाता है।
ट्रेलर
जानिए कैसा है ट्रेलर
'आधार' भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण पर आधारित है। जब पूरे देश में सभी परियोजना के लिए वन कार्ट फिट्स का नामांकन शुरू हुआ था।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कुछ सरकारी अधिकारी झारखंड के जमुआ गांव में आधार कार्ड बनाने पहुंचते हैं। वह लोगों को समझाते हैं कि भारत अब इंडिया बन रहा है।
वहीं, चरणु पहचान पत्र नंबर हासिल करने वाला गांव का पहल शख्स बनता है और यहीं से उसकी जिंदगी की मुश्किलें शुरू होती हैं।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का ट्रेलर
Here is the trailer of #Aadhaar, a social dramedy by award-winning director @sumanghosh509.
— Manish Mundra (@ManMundra) January 13, 2021
Starring @vineet_ksofficial @imsanjaimishra @saurabhshuklafilms releasing on Feb 5th, 2021 in cinemas across India. Sabka number aayega!! pic.twitter.com/UPMqiCIb2l
स्टार कास्ट
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
विनीत अपनी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उनका मानना है कि यह एक शानदार कॉन्सेप्ट है, जिसे दर्शक जरूर पसंद करेंगे।
'आधार' का निर्माण मनीष मुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस दृश्यम फिल्म्स और जियो स्टूडियो ने मिलकर किया है। यह फिल्म 5 फरवरी को भारतीय सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
फिल्म में विनीत के अलावा दिग्गज अभिनेता रघुबीर यादव, सौरभ शुक्ला और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
जानकारी
फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी है फिल्म
बता दें कि यह फिल्म 2019 से ही बनकर तैयार है। 'आधार' को अक्टूबर, 2019 में 24वें बुसान अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (BIFF) में दिखाया गया था। इसके अलावा इसी साल में इसका प्रीमियर मुंबई फिल्म महोत्सव में भी (MAMI) में भी किया जा चुका है।
वर्क फ्रंट
इन प्रोजेक्ट्स में दिखे थे विनीत
विनीत कुमार सिंह के फिल्मी करियर की बात करें को वह बड़े पर्दे के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी काफी एक्टिव हैं।
पिछली बार उन्हें जाह्नवी कपूर की मुख्य अदाकारी फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में देखा गया था। इस फिल्म में विनीत ने भी अहम किरदार निभाया था।
इसके अलावा वह वेब सीरीज 'बेताल' में भी अहम किरदार में दिख चुके हैं। उन्होंने हमेशा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है।