
'एवेंजर्स: एंडगेम' में होगी एक नए सुपरहीरो की एंट्री
क्या है खबर?
लंबे इंतज़ार के बाद फिल्म 'एवेंजर्स' के चौथे भाग का ट्रेलर 7 दिसंबर, 2018 को रिलीज़ हुआ।
ट्रेलर रिलीज़ होते ही कई थ्योरीज़ सामने आ रहीं हैं कि फिल्म के अंत में कौन बचेगा और कौन मरेगा।
एक थ्योरी में कहा जा रहा है कि एवेंजर्स की किस्मत का सुराग मार्वल्स की एक पुरानी फिल्म से मिल सकता है।
पिछले साल खबरें थीं कि मार्वल 'कैप्टन ब्रिटेन' और 'द ब्लैक नाइट' जैसे किरदारों के विकास में हैं।
व्हाइटमैन
'द ब्लैक नाइट' के डेन व्हाइटमैन की होगी फिल्म में एंट्री
एमसीयू कॉस्मिक की रिपोर्ट के अनुसार, 'द ब्लैक नाइट' के डेन व्हाइटमैन को 'एवेंजर्स: एंडगेम' में एंट्री दी जाएगी।
पोर्टल की खबर के अनुसार, इस किरदार को क्वांटम दायरे के माध्यम से पेश किया जाएगा।
फिलहाल इस खबर की पुष्टि केविन फीज, रुसो ब्रदर्स और मार्वल्स स्टूडियो के किसी भी अन्य सदस्य द्वारा नहीं की गई है।
फिर भी क्वांटम के दायरे से 'ब्लैक नाइट' की फिल्म में एंट्री का अर्थ तो बनता है।
ट्विटर पोस्ट
'ब्लैक नाइट' होगा 'एवेंजर्स-4' में शामिल
There's been some hinting and talk about Black Knight recently. Apparently Marvel does have a plan for him in the MCU, and they already know how he'll be introduced. pic.twitter.com/rOHHO9hWgU
— Jeremy Conrad (@ManaByte) December 29, 2018
एंट मैन
एंट मैन सुरक्षित
'एवेंजर्स: एंडगेम' में क्वांटम दायरों की भरमार देखने को मिलेगी।
गौरतलब है कि 'एंट मैन एंड द वास्प' के आखिरी सीन मेें दिखा था कि थानोस के स्नैप की वजह से स्कॉट (एंट मैन) क्वांटम दायरे में फंस गया था।
हालांकि, 'एवेंजर्स-4' के पहले ट्रेलर में एंट मैन एवेंजर्स सुविधा के बाहर दिख रहा था, जिसका मतलब ये है कि वह क्वांटम दायरे से आसानी से निकल गया था या फिर वह ब्लैक नाइट की मदद से बाहर निकला!
सुपरहीरो
जानिये 'ब्लैक नाइट' के बारे में
'ब्लैक नाइट' क्रिस क्लेरमॉन्ट और हर्ब ट्रिमपे द्वारा निर्मित एक सुपरहीरो है।
इस सुपरहीरो के पास एक शापित जादुई तलवार है जो पीढ़ी दर पीढ़ी पारित की जाती है।
व्हाइटमैन के एक चाचा थे जो शत्रुओं को सबक सिखाने के लिए जादुई तलवार का इस्तेमाल करते थे, लेकिन उन्होंने अपनी मृत्यु के समय तलवार अपने भतीजे के पास इस उम्मीद में छोड़ दी थी कि व्हाइटमैन तलवार से सही काम करके परिवार के सम्मान को वापस पाने में मदद करेगा।