Page Loader
सलीम दुर्रानी ने फिल्मों में भी किया था काम, परवीन बाबी के साथ आए थे नजर
सलीम दुर्रानी क्रिकेट के अलावा फिल्मों में भी काम कर चुके थे

सलीम दुर्रानी ने फिल्मों में भी किया था काम, परवीन बाबी के साथ आए थे नजर

Apr 02, 2023
01:57 pm

क्या है खबर?

भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया। 1960 और 70 के दशक में उनके खेल की दीवानगी थी। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई थीं। सलीम का एक दूसरा पक्ष भी है, जिसे कम ही लोग जानते हैं। सलीम क्रिकेटर से अभिनेता बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे और उन्होंने परवीन बाबी और तनुजा जैसी अभिनेत्रियों के साथ काम किया। नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर।

विज्ञापन

बेहतरीन व्यक्तित्व के कारण मिलने लगे विज्ञापन

सलीम ऐसे क्रिकेटर थे, जो अपने व्यक्तित्व और लुक के लिए भी पसंद किए जाते थे। बेहतरीन खेल और लुक, दोनों के कारण वह लोगों की पसंदीदा हस्तियों में से एक थे। ऐसे में कंपनियों के पास ब्रैंड प्रमोशन के लिए उनसे बेहतर शख्स कौन हो सकता था। उन्हें विज्ञापनों के ऑफर आने लगे। सलीम विज्ञापन करने वाले शुरुआती खिलाड़ियों में शामिल थे, जिन्होंने आने वाली पीढ़ी के लिए भी यह रास्ता बनाया।

ऑफर

विज्ञापनों की सफलता के बाद आए फिल्म के ऑफर

विज्ञापनों में सफलता मिलने के बाद सलीम को फिल्मों के ऑफर मिलने लगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में सलीम इन ऑफर को ठुकरा देते थे, ताकि वह क्रिकेट पर ही पूरा ध्यान दे सकें। इसके बाद भी उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर आते रहे। आखिर में उन्होंने एक फिल्म साइन कर ली। उनकी पहली फिल्म 1969 में आई थी। सलीम क्रिकेट में सक्रिय रहते हुए फिल्मों में काम करने वाले वाले पहले भारतीय क्रिकेटर थे।

डेब्यू फिल्म

तनुजा के साथ की थी पहली फिल्म

सलीम की पहली फिल्म 'एक मासूम' 1969 में आई थी। इस फिल्म में वह अभिनेत्री तनुजा के साथ नजर आए थे। फिल्म में प्रेम चोपड़ा और अभि भट्टाचार्य भी थे। तनुजा और सलीम की लोकप्रियता देखते हुए निर्माताओं को उम्मीद थी कि यह फिल्म सुपरहिट होगी। हालांकि, फिल्म में इस जोड़ी का जादू नहीं चला और बॉक्स ऑफिस पर यह फ्लॉप हो गई। इसके बाद सलीम फिर से क्रिकेट पर ध्यान देने लगे।

चरित्र

परवीन बाबी ने सलीम के साथ किया था डेब्यू

1973 में सलीम अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर थे। तब उन्होंने फिर से बड़े पर्दे का रुख किया। वह फिल्म 'चरित्र' में परवीन बाबी के साथ नजर आए। यह बाबी की डेब्यू फिल्म थी। निर्देशक बीआर इशारा बाबी को लॉन्च करना चाहते थे। नया चेहरा होने के कारण कोई भी अभिनेता उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था, इसलिए इशारा ने सलीम को राजी किया। हालांकि, यह फिल्म भी फ्लॉप हो गई। यह सलीम की आखिरी फिल्म थी।

परिचय

ऐसे रहा क्रिकेट करियर

सलीम ने भारत के लिए पहला टेस्ट मैच 1 जनवरी, 1960 को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उनका आखिरी टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 6 फरवरी,1973 को था। ऑलराउंडर सलीम ने भारत के लिए 29 मैच खेले और 25.04 की औसत से 1,202 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए थे। गेंदबाजी में उन्होंने 35.43 की औसत से 75 विकेट अपने नाम किए थे।