दीपिका का खुलासा, शादी के बाद पहली बार रणवीर के साथ इस फिल्म मेंं आएंगी नजर
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लगभग छह साल रिलेशन में रहने के बाद पिछले साल लेक कोमो में शादी कर ली। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत 'राम लीला' की शूटिंग के दौरान शुरू हुई थी। फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। शादी के बाद से लगातार फैन्स दोनों को बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे। अब फैन्स का इंतजार खत्म होने वाला है। ये जोड़ी जल्द ही एक फिल्म में साथ दिखाई देने वाली है।
फिल्म में रणवीर की पत्नी के किरदार में होंगी दीपिका
फिल्म में रणवीर, पूर्व क्रिकेटर कपिल सिंह के किरदार में नजर आने वाले है। वहीं, दीपिका की बात करें तो वह फिल्म में कपिल की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखाई देंगी। '83' के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, "मुझे बहुत खुशी है कि कबीर खान ने मुझे इसमें काम करने का मौकै दिया। यह कुछ महीने पहले ही हुआ उस समय वह एक्टर्स को कास्ट कर रहे थे।"
शादी के दौरान दीपिका और रणवीर
सही समय का कर रहे थे इंतजार- दीपिका
दीपिका ने यह भी बताया, "मैं 'छपाक' को लेकर काफी बिजी थी। हम बस फिल्म की घोषणा करने का सही समय का इंतजार कर रहे थे।" बता दें कि 'छपाक' में दीपिका अभिनय के साथ-साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही हैं।
फिल्म में निभा रहे होते हैं मात्र एक कैरेक्टर- दीपिका
वहीं, जब दीपिका से यह पूछा गया कि क्या अभिनेता के रूप में उनके और रणवीर के बीच चीजें बदलेंगी? इस पर दीपिका ने कहा, "जब आप फिल्मों के बिजनेस में होते हैं, आप मात्र एक कैरेक्टर प्ले कर रहे होते हैं। बेशक, अभी इन सब चीजों पर हमें काम करना बाकी है। लेकिन अंत मेें आप एक रोल निभा रहे होते हैं, इस दौरान ये नहीं सोच रहे होते कि आपका को-स्टार आपका भाई या पति है।"
शूटिंग के दौरान कपिल देव के साथ रणवीर
काम के आगे नहीं है पर्सनल स्पेस- दीपिका
दीपिका ने आगे कहा, "हमारा पर्सनल स्पेस काम के आड़े हाथ नहीं आएगा। मुझे नहीं लगता कि कोई भी कपिल के किरदार के साथ न्याय कर सकता है। अगर रणवीर के अलावा कोई और फिल्म में इस किरदार को कर रहा होता, लेकिन फिर भी मैं अपना रोल जरूर करती। " दीपिका ने यह भी कहा, "यह सब पर्सनल स्पेस की वजह से नहीं है बल्कि काम के प्रति मेरा उत्साह और जुनून है।"
10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म
जानकारी दें दे कि दीपिका न केवल '83' में अभिनय कर रही हैं बल्कि को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसे कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें रणवीर-दीपिका के अलावा पंकज त्रिपाठी भी दिखाई देंगे। पंकज, फिल्म में भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर मान सिंह का रोल निभाएंगे। इसकी कहानी 1983 के दौरेे की है, जब क्रिकेट में भारत ने अपना पहला विश्व कप जीता था। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी।
दीपिका-रणवीर की पहली फिल्म, जिसमें होगी हैप्पी एंडिंग
दीपिका-रणवीर की साथ में फिल्मों की बात करें तो दोनों 'राम-लीला' के अलावा, 'बाजीराव मस्तानी' और 'पद्मावत' में भी दिख चुके हैं। लेकिन किसी भी फिल्म में दोनों की एंडिंग हैप्पी नहीं रही थी। यह पहली फिल्म होगी जिसकी एंडिंग हैप्पी होगी।