गुलशन देवैया और सैयामी खेर की फिल्म '8 A.M. मेट्रो' ZEE5 पर होगी रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
गुलशन देवैया और सैयामी खेर की फिल्म '8 A.M. मेट्रो' को बीते साल 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें दोनों की अदाकारी की खूब तारीफ हुई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शक नसीब नहीं हुए।
4 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने महज 30 लाख रुपये का कारोबार किया था।
अब '8 A.M. मेट्रो' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर 10 मई से ZEE5 पर होगा।
8 A.M. मेट्रो
राज रचाकोंडा ने किया है फिल्म का निर्देशन
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में गुलशन और सैयामी ने कहा, "हम दोनों बहुत उत्साहित हैं। आखिरकार फिल्म ने ZEE5 पर अपनी जगह बना ली है। फिल्म को अपने रिलीज के दौरान आलोचकों से शानदार समीक्षा मिली थी। हम केवल एक सीमित रिलीज करने में सक्षम थे। इसने दर्शकों को बड़े पर्दे पर इसका अनुभव करने से रोक दिया।"
'8 A.M. मेट्रो' का निर्देशन राज रचाकोंडा ने किया है। इस फिल्म में राजीव कुमार और अनेजा निमिषा नायर भी हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Yeh kahaani hai doh anjaan logon ki jo rojmarra ke safar mein bann gaye pakke dost!
— ZEE5 Shows (@ZEE5Shows) May 3, 2024
Dekhiye ek dilchasp kahaani #8AmMetro premieres 10th May, bilkul free sirf ZEE5 par. #Gulzar #RajR @gulshandevaiah @SaiyamiKher @PlatoonOneFilms @sonymusicindia @studio_99_ @ShiladityaBora pic.twitter.com/7h0cvOezdL