
एमी अवार्ड्स 2024: 'द बीयर' का देखने को मिला जलवा, यहां देखिए विजेताओं की सूची
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक एमी अवार्ड्स के 76वें संस्करण का आयोजन लॉस एंजेलिस के पीकॉक थिएटर में हुआ।
इस बार यूजीन लेवी और डैन लेवी शो की मेजबानी कर रहे थे। ये इस समारोह का नेतृत्व करने वाले पिता-पुत्र की पहली जोड़ी हैं।
बीते साल की तरह इस बार भी वेब सीरीज 'द बीयर' का जलवा देखने को मिला। इसने 23 नामांकन प्राप्त किए।
एमी अवार्ड्स 2024 के विजेताओं की सूची सामने आ गई है।
सूची
'द बियर' ने मचाया धमाल
कॉमेडी सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार 'द बियर' में एबन मॉस-बचराच को उनकी भूमिका के लिए दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेता का पुरस्कार 'द बियर' के लिए जेरेमी एलन व्हाइट को मिला है।
लिजा कोलोन-जायस को 'द बियर' के लिए कॉमेडी सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का एमी पुरस्कार दिया गया है।
ड्रामा सीरीज में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का एमी पुरस्कार बिली क्रुडुप ने हासिल किया है। उन्हें यह पुरस्कार 'द मॉर्निंग शो' के लिए मिला है।
पुरस्कार
कॉमेडी सीरीज के लिए श्रेष्ठ लेखक का इन्हें मिला पुरस्कार
एलिजाबेथ डेबिकी को 'द क्राउन' के लिए ड्रामा सीरीज श्रेणी में श्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का एमी पुरस्कार दिया गया, वहीं कॉमेडी सीरीज श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ मुख्य अभिनेत्री का एमी पुरस्कार जीन स्मार्ट ने 'हैक्स' के लिए हासिल किया।
सर्वश्रेष्ठ रियलिटी प्रतियोगिता कार्यक्रम के लिए 'द ट्रेटर्स' को एमी पुरस्कार मिला।
कॉमेडी सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ लेखक का एमी पुरस्कार लूसिया एनीलो, पॉल डब्ल्यू डाउंस और जेन स्टैटस्की को 'हैक्स' के लिए दिया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
The #Emmy for Outstanding Supporting Actor in a Comedy Series goes to @EbonMossB for @TheBearFX (@FXNetworks/@hulu). Congratulations! #76thEmmys #Emmys #TelevisionAcademy pic.twitter.com/CVljwk9EWH
— Television Academy (@TelevisionAcad) September 16, 2024