'72 हूरें': धमकियां मिलने के बाद सह-निर्माता अशोक पंडित की बढ़ी सुरक्षा, बोले- नहीं लगता डर
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक संजय पूरन सिंह की '72 हूरें' ने आज विवादों के बीच सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। एक ओर मेकर्स के खिलाफ मुंबई में धार्मिक भावना आहत करने की शिकायत दर्ज कराई गई है तो अब फिल्म के सह-निर्माता अशोक पंडित को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ऐसे में अशोक के घर और ऑफिस के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, लेकिन उनका कहना है कि वह इस सबसे नहीं डरते हैं।
क्यों हो रहा विरोध?
'72 हूरें' में दिखाया गया है कि कैसे लोगों का ब्रेनवॉश करके उन्हें जिहाद की राह पर चलकर मासूमों की जान लेने के लिए तैयार किया जाता है। मेकर्स का कहना है कि यह आतंकवाद के काले सच से लोगों को रूबरू करा रही है तो विरोधी इसे प्रोपेगेंडा फिल्म बता रहा है। उनका मानना है कि यह एक विशेष समुदाय के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है और ऐसे में इसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है।
प्रमोशन के दौरान से ही मिल रही हैं धमकियां
आज फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही अशोक को धमकियां मिलने का सिलसिला बढ़ गया। समाचार एजेंसी ANI ने अशोक के घर के बाहर तैनात पुलिस का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए उन्हें सुरक्षा दिए जाने की जानकारी दी है। इस बारे में ईटाइम्स से खास बातचीत के दौरान अशोक ने कहा, "मुझे फिल्म के प्रमोशन शुरू करने के बाद से ही धमकियां मिल रही थीं और मैंने इस बारे में पुलिस को लिखा था।"
अभिनेता के घर के बाहर का वीडियो
धमकियों से नहीं लगता डर-अशोक
अशोक ने कहा, "आज फिल्म के रिलीज होने के बाद मुझे सुरक्षा प्रदान की गई है इसलिए मैं मुंबई पुलिस को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि लोग सिनेमाघरों में जाएंगे और आतंकवाद से लड़ने में हमारा समर्थन करेंगे।" उन्होंने कहा, "सच कहूं तो मैं धमकियों से नहीं डरता क्योंकि मैं पिछले 35 साल से कश्मीर में आतंकवाद से लड़ रहा हूं।" ज्ञात हो कि निर्देशक भी इसी तरह की धमकियों का सामना कर रहे हैं।
फिल्म निर्माता का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड
फिल्म की रिलीज से ही फिल्म निर्माता का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड हो गया था। इस बारे में अशोक ने कहा था, "टीजर सामने आने के 4-5 दिन बाद ही मेरा ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हो गया था। मुझे लगता है ये कम्युनिस्ट और शहरी नक्सलियों की साजिश थी। उन सभी ने रिपोर्ट करके मेरी ID सस्पेंड करा दी है।" इसके अलावा फिल्म के ट्रेलर को रिलीज करने को लेकर मेकर्स का सेंसर बोर्ड के साथ भी विवाद हुआ था।
ऐसी है फिल्म की कहानी
'72 हूरें' की कहानी दो पाकिस्तानी युवकों की है, जो मौलाना की बातों में आकर मुंबई के गेट ऑफ इंडिया पर हमला कर देते हैं। दोनों को ऐसे करके जन्नत नसीब होने और वहां 72 हूरें मिलने की बातें कही जाती हैं, लेकिन मरने के बाद उनकी रूह हर जगह भटकती नजर आती है। फिल्म में पवन मल्होत्रा और आमिर बशीर मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।