70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन कब होगा और कहां देख सकेंगे आप?
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों को लेकर सिनेप्रेमियों के बीच एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। इस साल भी इन पुरस्कारों को लेकर दर्शकों के बीच बराबर उत्साह है। हमेशा की तरह कई फिल्मों और सितारों को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जाने वाला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा 16 अगस्त को की गई थी। अब आखिरकार इन विजेताओं को सम्मान मिलने वाला है। आइए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह के बारे में जानें सबकुछ।
कब और कहां होगा समारोह?
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन आज यानी 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा। दर्शक इस समारोह को DD न्यूज के यूट्यूब चैनल पर लाइव देख सकते हैं। इसका प्रसारण दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। इस खास मौके पर भारत के लगभग सभी भाषाओं के कलाकार और निर्माता-निर्देशक समेत कई नामी हस्तियां शामिल होंगी। सम्मान प्राप्त करने के लिए मंच पर जाने से पहले विजेता रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
मिथुन चक्रवर्ती को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार
समारोह में दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित करेंगी, वहीं 'कांतारा' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार ऋषभ शेट्टी को मिलेगा। सूरज बड़जात्या को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक तो सर्वश्रेष्ठ फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' की झोली में जाएगा। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में हमेशा की तरह अलग-अलग भाषाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।