'डंकी': शाहरुख खान के प्रशंसक मनाएंगे फिल्म की रिलीज का जश्न, जानिए क्या है योजना
'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद अब शाहरुख खान अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जैसे-जैसे 'डंकी' की रिलीज की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दुनियाभर में मौजूद किंग खान के प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है। पुणे में शाहरुख के 700 प्रशंसक 'डंकी' की रिलीज का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं।
क्या है किंग खान के प्रशंसकों की योजना?
फ्री प्रेस जर्नल के साथ खास बातचीत में 'टीम SRK' के संस्थापक हर्षल सोनावणे ने 'डंकी' की रिलीज के पहले दिन की स्क्रीनिंग के लिए अपनी योजना को बताया। उन्होंने कहा, "हमारा 700 सदस्यों वाला क्लब पुणे की सतारा रोड पर 'डंकी' की रिलीज पर मिलने वाले है। सिनेमाघर के बाहर हम आतिशबाजी और पोस्टर के साथ जश्न मनाएंगे। हम खूब डांस करने वाले हैं। हमने सिनेमा हॉल तक 1 किमी की रैली का आयोजन किया है।"
'सालार' से होगा 'डंकी' का मुकाबला
'डंकी' का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। इस फिल्म का निर्माण किंग खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। 'डंकी' में शाहरुख की जोड़ी पहली बार तापसी पन्नू के साथ बनी है। फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी हैं। टिकट खिड़की पर इस फिल्म का मुकाबला प्रभास की फिल्म 'सालार' से होने वाला है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।