प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैमी विजेताओं को दी शुभकामनाएं, लिखा- भारत को गर्व है
5 फरवरी को लॉस एंजिल्स में 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया था, जहां भारतीय संगीतकारों का दबदबा देखने को मिला। शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन ने भारत का मान बढ़ाया। उन्होंने सर्वश्रेष्ठ ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम किया इनके अलावा बांसुरी वादक राकेश चौरसिया, सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन ने भी ग्रैमी अवार्ड पर कब्जा किया। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी ग्रैमी विजेताओं को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने लिखा लंबा नोट
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'शंकर महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वगणेश विनायकराम और गणेश राजगोपालन को ग्रैमी में अभूतपूर्व सफलता के लिए शुभकामनाएं।' उन्होंने आगे लिखा, 'आपकी असाधारण प्रतिभा और संगीत के प्रति समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण हैं। यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भी प्रेरित करेगी।'