
दीपिका पादुकोण की 'पद्मावत' को 6 साल पूरे, निर्माताओं ने साझा किया अनदेखा वीडियो
क्या है खबर?
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'पद्मावत' भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है।
यह फिल्म 2018 में 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इसमें दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और अदिति राव हैदरी मुख्य भूमिकाओं मे नजर आए थे।
आज 'पद्मावत' ने अपनी रिलीज के 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर निर्माताओं ने एक अनदेखा वीडियो साझा किया है।
वीडियो
'पद्मावत' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये
भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'पद्मावत' का अनदेखा वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'रानी पद्मावती की ताकत, महारावल रतन सिंह के राजपूती गुणों, मेहरुनिसा के साहस और बुराई पर विजय की गौरवशाली गाथा का जश्न मनाएं।'
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 585 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
'पद्मावत' को आप OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Celebrating the glorious saga of Rani Padmavati's strength, Rajputi virtues of Maharawal Ratan Singh, courage of Mehrunissa and the triumph over evil with #6YearsOfPadmaavat❤️#SanjayLeelaBhansali #Padmaavat @RanveerOfficial @deepikapadukone @shahidkapoor @aditiraohydari… pic.twitter.com/9Pa7Dkqhwp
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) January 25, 2024