
प्रीति जिंटा द्वारा निभाए इन किरदारों ने उन्हें बनाया स्टार
क्या है खबर?
प्रीति जिंटा आज (31 जनवरी) अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। डिंपल गर्ल नाम से मशहूर हुईं प्रीति अपनी मासूमियत और दमदार अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज कर चुकी हैं।
1998 में फिल्म 'दिल से' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और एक से एक बेहतरीन फिल्में दीं। इनमें से कुछ फिल्में तो उनकी अभिनय यात्रा में मील का पत्थर बन चुकी हैं।
आइए उनके कुछ चुनिंदा यादगार किरदारों से मिलवाते हैं।
#1
'क्या कहना'
अगर आपने 2000 में आई फिल्म 'क्या कहना' देखी होगी तो इसमें आपको प्रीति का किरदार याद होगा। फिल्म में प्रीति एक बिन ब्याही मां प्रिया बक्शी के रोल में दिखीं।
22 साल पहले ऐसा किरदार निभाना बड़ी बात माना जाता था। बिन ब्याही मां बनने पर समाज में किस-किस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है, फिल्म में यही दिखाया गया।
इसके लिए प्रीति को बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था।
#2
'संघर्ष'
'संघर्ष' भी उन फिल्मों में से एक है, जिसमें प्रीति ने अपनी भूमिका के जरिए खूब वाहवाही बटोरी थी।
उन्होंने इसमें रीत ओबेराय नाम की एक CBI अफसर का किरदार निभाया था, जिसे एक कैदी से प्यार हो जाता है। उस कैदी की भूमिका में अक्षय कुमार नजर आए थे।
फिल्म में प्रीति के किरदार की चारों ओर खूब सराहना हुई। उन्होंने एक अफसर की भूमिका को इतनी शिद्दत से निभाया कि दर्शकों के रौंगटे खड़े हो गए।
#3
'कल हो ना हो'
'कल हो ना हो' में प्रीति की भूमिका नैना कैथरीन कपूर को भला कोई कैसे भूल सकता है!
2003 में आई यह फिल्म लव ट्राएंगल पर आधारित थी। इसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान लीड रोल में थे।
फिल्म में शाहरुख को कैंसर होता है, जिसके बाद वह प्रीति को खुद से दूर कर उन्हें सैफ से शादी करने के लिए मनाते हैं।
फिल्म में नैना बनकर प्रीति ने फिर दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था।
#4
'वीर-जारा'
इस फिल्म के निर्देशक यश चोपड़ा थे। इसमें प्रीति की जोड़ी शाहरुख खान के साथ बनी थी। फिल्म में पाकिस्तान से भारत आई' जारा उर्फ प्रीति से एयरफोर्स अफसर शाहरुख (वीर) को प्यार हो जाता है।
इनका प्यार परवान चढ़ता, इससे पहले ही शाहरुख को पाकिस्तान की जेल में कैद कर दिया जाता है। दोनों बुढ़ापे में एक-दूसरे को देख पाते हैं।
फिल्म में दिखाया गया कि कैसे दोनों ने एक-दूसरे के लिए अपनी जिंदगी कुर्बान कर दी।
#5
'चोरी चोरी चुपके चुपके'
'चोरी चोरी चुपके चुपके' में प्रीति ने मधुबाला नाम की एक वेश्या की भूमिका निभाई, जो सरोगेट मां बनने के लिए सहमत हो जाती है। अब भले ही सरोगेसी पर आधारित कई फिल्में बन रही हों, लेकिन उस वक्त इस विषय पर कभी खुलकर चर्चा नहीं हुई थी।
प्रीति ने जोखिम उठाया और अपने इस किरदार के साथ पूरा इंसाफ किया।
सलमान खान और रानी मुखर्जी अभिनीत यह फिल्म 2001 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
प्रीति ने पिछले साल नवंबर में अपने फैंस को गुड न्यूज दी थी कि वह जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं। चार साल तक पर्दे से दूर रहने के बाद अब प्रीति निर्देशक दानिश रेंजू की फिल्म से बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।