
'महावतार नरसिम्हा' से पहले साउथ की इन कम बजट की फिल्मों ने किया बड़ा कमाल
क्या है खबर?
साउथ सिनेमा की 'महावतार नरसिम्हा' ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है। महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में मौजूद अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर करण जौहर की 'धड़क 2' जैसी फिल्मों को पछाड़ 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। आइए जानें साउथ की ऐसी ही 5 फिल्मों के बारे में।
#1
'कांतारा'
साल 2022 में ऋषभ शेट्टी फिल्म 'कांतारा' लाए आए थे। बिना किसी शोर-शराबे के आई उनकी इस कन्नड़ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतना तहलका मचाया कि बड़े बजट की फिल्में इसके सामने बौनी साबित हुई। 16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा' ने लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे। 'महावतार नरसिम्हा' वाले प्रोडक्शन हाउस होम्ब्ले फिल्म्स ने ही इस पर दांव लगाया था। 'कांतारा' के बाद ऋषभ पैन इंडिया स्टार बन गए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।
#2
'हनु-मान'
'हनु-मान' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। इस फिल्म में एक युवा लड़के की कहानी दिखाई गई है, जिसे भगवान हनुमान से सुपरपावर मिलती है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपेय की धांसू कमाई की थी। तेजा सज्जा की फिल्म 'हनु-मान' 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही थी। प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लुत्फ आप जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं।
#3
'2018 एवरीवन इज ए हीरो'
फिल्म '2018 एवरीवन इज ए हीरो' मलयालम सिनेमा की 2023 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर थी, जिसने न केवल पूरे देशभर में तारीफें बटोरीं, बल्कि दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की और ये आंकड़ा पार करने वाली ये पहली मलयालम फिल्म बनी थी, जबकि फिल्म का बजट लगभग 26 करोड़ रुपये था। टोविनो थॉमस अभिनीत यह फिल्म 2018 में केरल में आई भयानक बाढ़ पर आधारित है। सोनी लिव पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
#4 और #5
'777 चार्ली' और 'लव टुडे'
फिल्म '777 चार्ली' ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा निकाला। फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था जबकि इसने 102 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए थे। अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार पर यह फिल्म मौजूद है। उधर 'लव टुडे' महज 5-6 करोड़ रुपये की लागत में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 57 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया था। यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।