फिल्म 'शूल' को 24 साल पूरे, मनोज बाजपेयी ने अपने किरदार को लेकर किया बड़ा खुलासा
क्या है खबर?
1999 में आई मनोज बाजपेयी की फिल्म 'शूल' को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। इसमें उन्होंने ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई थी।
फिल्म में रवीना टंडन और सयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
'शूल' ने कल (5 नवंबर) सिनेमाघरों में अपनी रिलीज के 24 साल पूरे कर लिए हैं।
अब मनोज ने खुलासा किया कि ईमानदार पुलिसकर्मी की भूमिका से निकलने के लिए उन्होंने मनोचिकित्सक की मदद ली थी।
बयान
मैं समर प्रताप सिंह की भूमिका में डूब गया था- मनोज
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मनोज ने कहा, "राम गोपाल वर्मा ने मोहनलाल और मणिरत्नम के लिए विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। उन दोनों को फिल्म बहुत पसंद आई थी। मुझे उनसे मिलीं तारीफें आज भी याद हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं 'शूल' के लिए ईमानदार पुलिसकर्मी समर प्रताप सिंह की भूमिका में डूब गया था। मेरे लिए इससे निकलना काफी मुश्किल हो गया था। मुझे अपने किरदार से बाहर निकलने के लिए मनोचिकित्सक की मदद लेनी पड़ी।"
जोरम
'जोरम' में नजर आएंगे मनोज
मनोज पिछले कुछ वक्त से अपनी आने वाली फिल्म 'जोरम' को लेकर चर्चा में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अगर ऐसा होता है कि टिकट खिड़की पर 'जोरम' का सीधा सामना रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा।
'जोरम' एक विस्थापित पिता की कहानी है, जो अपनी बच्ची के साथ अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है। इसमें तनिष्ठा चटर्जी और राजश्री देशपांडे भी हैं।