भारत की तरफ से ऑस्कर भेजी गई थी '2018', निर्देशक ने बताया एक विज्ञापन का खर्च
क्या है खबर?
भारत की ओर से इस साल ऑस्कर पुरस्कार के लिए मलयालम फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' को भेजा गया था।
हालांकि, यह फिल्म ऑस्कर की रेस से तो बाहर हो गई, लेकिन इसके निर्देशक जूड एंथनी जोसेफ ने जूरी सदस्यों को अपनी फिल्म दिखाने में बहुत अच्छा समय बिताया।
अब निर्देशक का कहना है कि भारत की ओर से ऑस्कर में मजबूत वित्तीय सहायता वाली फिल्मों को भेजा जाए या फिर सरकार ऐसी फिल्मों को वित्तीय सहायता प्रदान करे।
बयान
लोगों का जताया आभार
हाल ही में गलाटा प्लस के साथ बातचीत के दौरान निर्देशक ने बताया कि ऑस्कर अभियान के दौरान जब फिल्म '2018' की स्क्रीनिंग हुई तो अमेरिका में लोगों ने इसे काफी पसंद किया।
निर्देशक ने ऑस्कर को अपनी एक अद्भुत यात्रा बताया। साथ ही उनका कहना था कि वहां लोगों को अपनी फिल्म दिखाकर उनसे उनकी प्रतिक्रिया लेना एक फिल्म निर्माता के रूप में अद्भुत अहसास था। उन्होंने भारत के लोगों का भी फिल्म देखने के लिए आभार जताया।
विस्तार
ऐसी किया जाता है ऑस्कर में फिल्म का प्रचार
जोसेफ ने बताया कि ऑस्कर में अपनी फिल्म की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए एक प्रचारक नियुक्त किया जाता है, जो स्क्रीनिंग और विज्ञापन की योजना तैयार करता है।
फिर पत्रिका में विज्ञापन देना होता है, जिसके एक पेज की कीमत 15,000 डॉलर (12.5 लाख रुपये) होती है और वहां 15-20 विज्ञापन देने पड़ते हैं।
फिर लोगों से मिलना होता है। प्रचारक का कहना था कि चाहे लोगों को फिल्म पसंद आई, लेकिन उन्हें निर्देशक से प्यार करना होगा।
सुझाव
वित्तीय सहायता वाली फिल्मों को भेजने का सुझाव
जोसेफ का मानना है कि बेहतर वित्तीय सहायता वाली फिल्मों को इसमें भेजा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, "पिछले साल छेलो शो को सिद्धार्थ रॉय कपूर ने वित्तीय सहायता दी। इसने अच्छा प्रदर्शन कर 15 फिल्मों में जगह बनाई, इसलिए अगर हम ऐसी फिल्म भेजेंगे तो अच्छा होगा।"
वह कहते हैं कि फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया समर्थन करता है, लेकिन दूसरे देशों की फिल्में हमसे भी बेहतर कर रही हैं। ऐसे में अगली बार से हमें और अधिक समर्थन करना चाहिए।
मदद
'छेलो शो' के निर्देशक ने की थी जोसेफ की मदद
जोसेफ ने ऑस्कर के लिए जाने से पहले फिल्म 'छेलो शो' के निर्देशक पैन नलिन से कुछ सुझाव लिए थे। ऐसे में अब निर्देशक ने फैसला किया कि वह अगले साल ऑस्कर के लिए जाने वालों के लिए सूची बनाएंगे कि उन्हें क्या करना होगा।
उन्होंने कहा, "पैन नलिन ने मेरी मदद की थी। मैंने उनसे डेढ़ घंटे तक बात की और उन्होंने मुझे उन चीजों के बारे में बताया, जो उन्हें ऑस्कर अभियान के बाद ही पता चली थी।"
कहानी
ऐसी है '2018' की कहानी
'2018' की कहानी केरल में आई भयंकर बाढ़ पर आधारित थी। इस फिल्म में टोविनो थॉमस, आसिफ अली, कनचाको बोबन और अपर्णा बालमुरली जैसे शानदार सितारे नजर आए थे।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे तेज 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था तो यह दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म बनकर उभरी थी।
मालूम हो कि ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन 10 मार्च, 2024 को होगा।