बॉक्स ऑफिस: मलयालम फिल्म '2018' का शानदार प्रदर्शन जारी, दुनियाभर में कमाए 160 करोड़ से अधिक
मलयालम की सुपरहिट फिल्म '2018: एवरीवन इज ए हीरो' का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदशर्न जारी है। टोविनो थॉमस की यह फिल्म 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसको दर्शकों और समीक्षकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक, '2018' ने सोमवार को 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 82.15 करोड़ रुपये हो गया।
केरल की भयानक बाढ़ पर आधारित है फिल्म
12 करोड़ की लागत में बनी फिल्म '2018' 100 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रही है, वहीं इसने दुनियाभर में 160 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। ज्यूड एंथनी जोसेफ द्वारा निर्देशित '2018' में टोविनो थॉमस के अलावा कनचाको बोबन, आसिफ अली और अपर्णा बालमुरली जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म केरल में 2018 में आई बाढ़ पर आधारित है। इस आपदा में 450 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवांई और हजारों लोग बेघर हो गए।