
'सालार' और 'डंकी' से पहले बॉक्स ऑफिस पर भिड़ीं साउथ और बॉलीवुड की ये फिल्में
क्या है खबर?
पिछले दिनों इस चर्चा ने साेशल मीडिया पर खूब तूल पकड़ा कि 'सालार' और 'डंकी' एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं। आज यानी 29 सितंबर को प्रभास ने भी यह खबर पुख्ता कर दी, जिसके बाद अब 22 दिसंबर को बॉलीवुड फिल्म 'डंकी' और साउथ की फिल्म 'सालार' के बीच घमासान देखने को मिलेगा। आइए जानते हैं कि इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर किन बॉलीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिला है।
#1
'जीरो' और 'KGF'
2018 में शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' दर्शकों के बीच आई थी, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। इसके बाद शाहरुख ने कुछ साल का ब्रेक ले लिया था। 21 दिसंबर, 2018 को 'जीरो' दर्शकों के बीच आई थी। उसी दिन यश की कन्नड़ फिल्म 'KGF' रिलीज हुई थी। 80 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने 250 करोड़ रुपये कमाए थे। उधर 'जीरो' का बजट 200 करोड़ रुपये थे। यह अपनी लागत तक नहीं निकाल पाई थी।
#2
'विक्रम' और 'सम्राट पृथ्वीराज'
अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' और कमल हासन की 'विक्रम' एक ही दिन सिनेमाघरों में आई थी। 3 जून को रिलीज हुईं इन फिल्मों में जहां अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थी, वहीं कमल की फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। 120 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'विक्रम' ने लगभग 500 करोड़ रुपये का कारोबार किया था वहीं 'सम्राट पृथ्वीराज' s150 से 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी और इसने महज 90 करोड़ रुपये बटोरे।
#3
'लाल सिंह चड्डा' और 'कार्तिकेय'
आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को साउथ की एक छोटी फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने कड़ी टक्कर दी थी। 11 अगस्त को 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज हुई थी। इसके ठीक 2 दिन बाद तेलुगु फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने दस्तक दी, जिसने आते ही धमाल मचा दिया। जहां 15 से 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कार्तिकेय 2' ने 120 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 180 करोड़ रुपये में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' महज 129 करोड़ रुपये जुटा पाई थी।
#4
'विक्रम वेधा' और 'पोन्नियिन सेल्वन 1'
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था। खुद ऋतिक फिल्म को मिली असफलता से हैरान थे। उनकी यह फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' के साथ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आई थी। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'विक्रम वेधा' ने जहां महज 130 करोड़ रुपये कमाए, वहीं 'पोन्नियन सेल्वन 1' ने लगभग 500 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े।
#5
'द कश्मीर फाइल्स' और 'राधे श्याम'
प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' और अनुपम खेर की 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज हुई थीं। 'द कश्मीर फाइल्स' ने धमाल मचा दिया था, जबकि लगा था कि राधे श्याम बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़गी, लेकिन हुआ इसके उलट। 15 से 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने जहां 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया, वहीं 350 करोड़ रुपये में बनी 'राधे श्याम' के लिए अपनी लागत तक निकालना मुश्किल हो गया।
पोल