LOADING...
तमिल अभिनेता अरुलमणि का हुआ निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
तमिल अभिनेता अरुलमणि का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actor_arulmani)

तमिल अभिनेता अरुलमणि का हुआ निधन, 65 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Apr 12, 2024
03:26 pm

क्या है खबर?

तमिल अभिनेता अरुलमणि का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 65 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। अरुलमणि का सरकारी अस्पताल रोयापेट्टा में इलाज चल रहा था। तमिल सिनेमा में दिल का दौरा पड़ने से लगातार हो रही मशहूर हस्तियों की मौत ने लोगों को सदमे में डाल दिया है। लोलू सबा सेशु, विलेन डेनियल बालाजी, विशेश्वर राव के बाद अरुलमणि चौथे अभिनेता हैं, जिनकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई थी।

अरुलमणि

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अरुलमणि

अरुलमणि ने 'अजगी', 'थेंड्रल', 'थंडावक्कोन' और अन्य कई तमिल फिल्मों में काम किया था। सिनेमा से ज्यादा राजनीति में रुचि रखने वाले अरुलमणि पिछले कुछ दिनों से AIADMK पार्टी के प्रचार में व्यस्त थे। रुलमणि पिछले दस दिनों से कई शहरों का दौरा कर रहे थे। बीती रात वह चेन्नई लौटे रहे थे। तब उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें जल्द अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सिंगम

सूर्या संग काम कर चुके हैं अरुलमणि

अरुलमणि को 'सिंगम' और 'सिंगम 2' जैसी फिल्मों में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इस फिल्म में उन्होंने दिग्गज अभिनेता सूर्या के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने खलनायक गिरोह का किरदार निभाया था। 'सिंगम' साल 2010 में तो 'सिंगम 2' साल 2013 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे। अफवाहों का बाजार गर्म है कि फिल्म तीसरी किस्त पर जल्द काम शुरू होगा।