बॉक्स ऑफिस: अविका गौर की फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की कमाई में मामूली इजाफा
क्या है खबर?
कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' 23 जून को पर्दे पर दस्तक दे चुकी है।
इस फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की ओर से कुछ खास प्रतिक्रियाएं नहीं मिलीं, वहीं रविवार को इसकी कमाई में मामूली इजाफा देखने को मिला।
सैकनिल्क के अनुसार, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन (रविवार) 2.09 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 5.42 करोड़ रुपये हो गया है।
अविका गौर
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने रिलीज के पहले दिन 1.48 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म 1.85 करोड़ रुपये बटोरने में सफल रही।
यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है क्योंकि '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के जरिए टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री अविका गौर ने बॉलीवुड डेब्यू किया है।
इसमें राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल भी हैं।
यह फिल्म अदा शर्मा की '1920' की फ्रैंचाइजी का पांचवां भाग है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#1920HorrorsOfTheHeart puts up a respectable total in its opening weekend… Fares better than several films - starring known names - despite minimal promotions… Fri 1.48 cr, Sat 1.85 cr, Sun 2.09 cr. Total: ₹ 5.42 cr. #India biz. HINDI version. #Boxoffice… pic.twitter.com/Js4ZZKlzg3
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 26, 2023