
बॉक्स ऑफिस: '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का हाल-बेहाल, जानिए मंगलवार का कारोबार
क्या है खबर?
टीवी शो 'बालिका बधू' में 'आनंदी' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के जरिए भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है।
यह विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है, लेकिन रिलीज के पहले दिन से '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का संघर्ष जारी है।
सैकनिल्क के अनुसार, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन केवल 40 लाख रुपये का कारोबार किया।
अविका गौर
10 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
अब '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 12.3 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इस फिल्म को जल्द सिनेमाघरों से हटाया जा सकता है।
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इसकी कहानी महेश भट्ट और सुहृता दास ने मिलकर लिखी है।