Page Loader
बॉक्स ऑफिस: अविका गौर की '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का संघर्ष जारी, जानिए कुल कमाई 
अविका गौर की '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का संघर्ष जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@avikagor)

बॉक्स ऑफिस: अविका गौर की '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का संघर्ष जारी, जानिए कुल कमाई 

Jul 04, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री अविका गौर मौजूदा वक्त में अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के जरिए भारतीय सिनेमा की दुनिया में कदम रखा है, लेकिन वह फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में असफल रहीं। '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' रिलीज के बाद पहले दिन से ही टिकट खिड़की पर दर्शकों के लिए तरस रही है और फिल्म की कमाई लाखों में सिमट गई है।

बॉक्स ऑफिस

सोमवार को कमाए इतने लाख रुपये

सैकनिल्क के अनुसार, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने रिलीज के 11वें दिन (सोमवार) केवल 34 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11.9 करोड़ रुपये हो गया है। '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' जाने-माने निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। इस फिल्म में राहुल देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।