
बॉक्स ऑफिस: अविका गौर की फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' की कमाई की रफ्तार धीमी
क्या है खबर?
'बालिका बधू' में 'आनंदी' का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री अविका गौर ने फिल्म '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है।
यह विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है।
सैकनिल्क के अनुसार, '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' ने अपनी रिलीज के 10वें दिन (रविवार) 67 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10.45 करोड़ रुपये हो गया है।
बॉक्स ऑफिस
फिल्म में नजर आ रहे हैं ये कलाकार
'1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' में देव, बरखा बिष्ट, अमित बहल और अवतार गिल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
इसको समीक्षकों और दर्शकों ने नकार दिया है, जिसके चलते फिल्म का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है।
इन दिनों सिनेमाघरों में '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' को 'सत्यप्रेम की कथा', 'कैरी ऑन जट्टा 3', 'आदिपुरुष' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्मों का सामना करना पड़ रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#1920HorrorsOfTheHeart [Week 2] Fri 49 lacs, Sat 56 lacs, Sun 67 lacs. Total: ₹ 10.45 cr. #India biz. #Hindi version.#1920HorrorsOfTheHeart biz at a glance…
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 3, 2023
⭐️ Week 1: ₹ 8.73 cr
⭐️ Weekend 2: ₹ 1.72 cr
⭐️ Total: ₹ 10.45 cr#India biz. #Hindi version.#Boxoffice pic.twitter.com/NUxJBpYQmY