
बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की कमाई जारी, 7वें दिन किया इतना कारोबार
क्या है खबर?
फिल्म 'तेजस' के साथ 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आई विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' को दर्शकों लेकर नामचीन सितारों तक से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
विक्रांत समेत अन्य कलाकारों की अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
यही वजह है कि फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है।
अब '12वीं फेल' की कमाई के 7वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
बॉक्स ऑफिस
तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज हुई '12वीं फेल'
सैकनिल्क के अनुसार, '12वीं फेल' ने रिलीज के 7वें दिन 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 13.14 करोड़ रुपये हो गया है।
'12वीं फेल' का तमिल और तेलुगु संस्करण भी आज (3 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है।
यह फिल्म पहले से ही कन्नड़ और हिंदी भाषा में धमाल मचा रही है।
टिकट खिड़की पर '12वीं फेल' का सामना राज कुंद्रा की 'UT 69' और मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' से होगा।
आगामी फिल्में
ये हैं विक्रांत की आगामी फिल्में
'12वीं फेल' के बाद विक्रांत 'यार जिगरी' में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग खत्म हो चुकी है।
इसके अलावा वह फिल्म 'सेक्टर 36' का हिस्सा हैं। इस फिल्म का काम अभी प्रोस्ट प्रोडक्शन पर है।
'फिर आई हसीन दिलरूबा' भी विक्रांत के खाते से जुड़ी है, जिसकी शूटिंग फिलहाल चालू है। यह फिल्म 2021 में आई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है।
इसमें वह तापसी पन्नू के साथ नजर आएंगे। सनी कौशल भी फिल्म का हिस्सा हैं।