बॉक्स ऑफिस: फिल्म '12वीं फेल' की कमाई में मामूली बढ़त, अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' को समीक्षकों से लेकर बड़े-बड़े सितारों तक से शानदार प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने IPS अधिकारी मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी और तमाम कलाकारों की अदाकारी को दर्शकों द्वारा भी हरी झंडी मिली है। अब '12वीं फेल' की कमाई के पांचवें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली है।
यहां जानिए '12वीं फेल' का शुरुआत से लेकर अब तक का कारोबार
सैकनिल्क के अनुसार, '12वीं फेल' ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन (31 अक्टूबर) 1.75 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9.99 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने 1.11 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी। वीकेंड पर '12वीं फेल' की कमाई में उछाल आया और इसने शनिवार को 2.51 करोड़ रुपये और रविवार को 3.12 करोड़ रुपये कमाए। चौथे दिन यह फिल्म 1.50 करोड़ रुपये समेटने में सफल रही।
30 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है। इसमें मेधा शंकर भी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) का किरदार निभाया है। फिल्म में हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू जैसे कलाकारों ने भी अभिनय किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, '12वीं फेल' को को लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। दिसंबर के अंत तक '12वीं फेल' OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज होगी।