बॉक्स ऑफिस: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' ने 35वें दिन कमाए इतने लाख रुपये
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' अपनी रिलीज के 35वें दिन भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने में सफल होती नजर आ रही है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्होंने IPS अफसर मनोज शर्मा के किरदार को पर्दे पर बखूबी उतारा है। उन्होंने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का परिचय दिया है। अब '12वीं फेल' की कमाई के 35वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
फिल्म में नजर आ रहे ये कलाकार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, '12वीं फेल' ने अपनी रिलीज के 35वें दिन (गुरुवार) 55 लाख रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 51.78 करोड़ रुपये हो गया है। '12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो IPS अफसर मनोज शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती है। इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'एनिमल' और 'सैम बहादुर' से होगा मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर विक्रांत की '12वीं फेल' का सामना पहले से सलमान खान की 'टाइगर 3' और अलीजेह अग्निहोत्री की 'फर्रे' से हो रहा है। जहां 'टाइगर 3' को शुरुआत से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है तो वहीं 'फर्रे' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके अलावा रणबीर कपूर की 'एनिमल' और विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' भी आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज (1 दिसंबर) सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।