बॉक्स ऑफिस: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की कमाई जारी, जानें 14वें दिन का कारोबार
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में है, जिनकी अदाकारी वाकई काबिले-तारीफ है। यह फिल्म कंगना रनौत की 'तेजस' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन विक्रांत की फिल्म कमाई के मामले में 'तेजस' को मात देकर काफी आगे बढ़ गई है। '12वीं फेल' को सिनेमाघरों में रिलीज का यह दूसरा सप्ताह चल रहा है और यह फिल्म अपनी पकड़ बनाए हुए है।
30 करोड़ रुपये की ओर है कमाई
अब '12वीं फेल' की कमाई के 14वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जो मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने गुरुवार (9 नवंबर) को 1.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 27.19 करोड़ रुपये हो गया है। महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी '12वीं फेल' की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की ओर है।
IPS अफसर मनोज शर्मा के संघर्षों की कहानी है '12वीं फेल'
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है, जो IPS अफसर मनोज शर्मा के संघर्षों की कहानी बताती है। इसमें मेधा शंकर भी अहम भूमिका में हैं, जिन्होंने विक्रांत की प्रमिका (श्रद्धा जोशी) का किरदार निभाया है। फिल्म में उनकी अदाकारी की भी खूब प्रशंसा हो रही है। इसमें हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी विधु विनोद चोपड़ा ने लिखी है।