
बॉक्स ऑफिस: विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' की कमाई 30 करोड़ रुपये की ओर
क्या है खबर?
विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है।
'तेजस' के साथ भिंड़त के बावजूद यह फिल्म रिलीज के दूसरे सप्ताह में भी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी '12वीं फेल' की कहानी दर्शकों को लुभा रही है।
उसी का नतीजा है महज 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की ओर है।
बॉक्स ऑफिस
लोकप्रिय उपन्यास '12वीं फेल' पर आधारित है फिल्म की कहानी
अब '12वीं फेल' की कमाई के 13वें दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं।
सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को 1.40 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 25.68 करोड़ रुपये हो गया है।
'12वीं फेल' अनुराग पाठक के इसी नाम से आए लोकप्रिय उपन्यास पर आधारित है।
इसमें मेधा शंकर, हरीश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, संजय बिश्नोई और सुकुमार टुडू भी हैं। फिल्म की कहानी विधु विनोद चोपड़ा ने लिखी है।
12वीं फेल
टिकट खिड़की पर इन फिल्मों से हो रहा है '12वीं फेल' का मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर '12वीं फेल' का मुकाबला कंगना रनौत की 'तेजस', मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली', भूमि पेडनकेर की 'द लेडी किलर', शेफाली शाह की 'थ्री ऑफ अस', दर्शील सफारी की 'हुकुस बुकुस', आशुतोष राणा 'लकीरें' और राज कुंद्रा की डेब्यू फिल्म 'UT 69' से हो रहा है।
हालांकि, कमाई के मामले में सभी फिल्मों की हालत पस्त है।
इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।