Page Loader
सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' को 12 साल पूरे, की थी छप्परफाड़ कमाई
सलमान खान की 'एक था टाइगर' के 12 साल पूरे (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' को 12 साल पूरे, की थी छप्परफाड़ कमाई

Aug 15, 2024
03:14 pm

क्या है खबर?

सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'एक था टाइगर' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आज ही के दिन यानी 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक्शन से भरपूर इस फिल्म की कहानी कबीर ने नीलेश मिश्रा के साथ लिखी। अब 'एक था टाइगर' की रिलीज के 12 साल पूरे हो गए हैं। आइए जानते हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया था।

कमाई

75 करोड़ रुपये के बजट वाली 'एक था टाइगर' बनी थी 300 करोड़ी

बॉक्स ऑफिस पर 'एक था टाइगर' सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म को 75 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'एक था टाइगर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 198.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दुनियाभर में यह फिल्म 320 करोड़ रुपये से अधिक कमाने में सफल रही थी। इस फिल्म में रणवीर शौरी, रोशन सेठ, गिरीश कर्नाड और गैवी चहल ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगया है।

एक था टाइगर 

यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है 'एक था टाइगर'

'एक था टाइगर' यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है, जिसकी शुरुआत साल 2012 में हुई थी। इसके बाद 2017 में इस फिल्म की दूसरी किस्त 'टाइगर जिंदा है' आई है। इस फिल्म ने दुनियाभर में 565 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। पिछले साल इस फिल्म के तीसरे भाग ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। 300 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'टाइगर 3' ने 466.63 करोड़ रुपये कमाए थे।