
पूनम पांडे पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस, किया था मौत का फर्जी दावा
क्या है खबर?
पूनम पांडे अपनी मौत का झूठा नाटक रचने के बाद से लगातार सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने कैंसर के प्रति जागरूकता फैलना के नाम पर अपनी मौत की ही फर्जी कहानी गढ़ दी थी।
इस घटना के बाद से ही पूनम आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है।
अब इस मामले में अभिनेत्री और उनके पति सैम बॉम्बे के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है।
मामला
गिरफ्तारी वारंट जारी करने की भी मांग
पूनम के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्नर के पास FIR दर्ज कराई गई है।
फैजान अंसारी ने शिकायत में पूनम और उनके पति सैम के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का दावा किया है। साथ ही दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी करने और उन्हें कानपुर अदालत में पेश करने का अनुरोध किया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि मौत की झूठी कहानी रचकर पूनम और उनके पति ने कैंसर का मजाक बनाया है, वो भी अपना प्रचार करने के लिए।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पुलिस को दी गई शिकायत
कानपुर: अभिनेत्री पूनम पांडे और उनके पति सैम के खिलाफ 100 करोड़ की मानहानि का केस...।
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) February 11, 2024
FIR के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नर को दी है तहरीर...।
अभिनेत्री पूनम ने सर्विकल कैंसर से मौत को लेकर फैलाई थी झूठी अफवाह...।#kanpur #PoonamPandey pic.twitter.com/zhVnrHsmKw
निवास स्थान
कानपुर की रहने वाली हैं पूनम
पूनम कानपुर की रहने वाली हैं और ऐसे में शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ वहीं मानहानि का मामला दर्ज कराया है।
इस मामले पर अभी पूनम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। वह मौत का फर्जी दावा करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं।
मालूम हो कि 2 फरवरी को अभिनेत्री के इंस्टाग्राम पर उनकी टीम ने पोस्ट साझा कर ऐलान किया था कि सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत हो गई है।
झूठ
अभिनेत्री ने अगले ही दिन दी जिंदा होने की जानकारी
पूनम की मौत की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया था तो अगले ही दिन (3 फरवरी) अभिनेत्री ने अपने जिंदा होने की जानकारी दे दी।
अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए किया था। इसके बाद प्रशंसकों और सितारों ने पूनम की खूब आलोचना की थी।
इतना ही नहीं, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन AICWA ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की थी।
सफर
आखिरी बार कंगना रनौत के शो में दिखी थीं पूनम
पूनम 2011 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान चर्चा में आई थीं। उन्होंने कहा था कि अगर भारत मैच जीता तो वह अपने कपड़े उतार देंगी, जिसके बाद ही वह रातों-रात मशहूर हुई थीं।
इसके बाद 2013 में पूनम ने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'अदालत', 'आ गया होरी', 'द जर्नी ऑफ कर्मा' जैसे कई फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली।
आखिरी बार वह कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉकअप' में दिखी थीं।