हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, इन सुविधाओं के साथ आएगी
हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा फेसलिफ्ट 16 जनवरी को लॉन्च होगी। इससे पहले गाड़ी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। एक शोरूम से इस मिड-साइज SUV की ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। यहां इसका सफेद और काले एक्सटीरियर रंग में विकल्प में दिखाई दी है। नई हुंडई क्रेटा में पतली LED लाइट बार है, जो दोनों तरफ से स्टाइलिश LED DRLs में परिवर्तित हो जाती है। इसके अलावा, क्रोम और क्वाड-LED हेडलैंप से सजी बड़ी ग्रिल दिखाई देती है।
क्रेटा फेसलिफ्ट को मिलेगा स्पोर्टी लुक
क्रेटा के अपडेटेड मॉडल में मजबूत स्किड प्लेट और एक स्पोर्टी बंपर, किनारों पर साइड स्कर्टिंग और नए अलॉय व्हील भी नजर आते हैं। साथ ही पीछे की तरफ एक खास डिजाइन और मजबूत स्किड प्लेट के साथ कनेक्टेड LED टेललैंप आकर्षित करते हैं। इसके अलावा, इसमें एक हाई-माउंट स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटीना और रूफ रेल्स से सजा रूफ-माउंटेड स्पॉइलर है। लेटेस्ट कार के केबिन में फ्लैट-बोटम 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलेगा।
क्रेटा में मिलेगा 3 इंजनों का विकल्प
क्रेटा फेसलिफ्ट के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 19 सुविधाओं के साथ लेवल 2 ADAS तकनीक, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, वेटिलेटेड सीट्स और 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर होंगे। साथ ही वायस-आधारित पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, नया गियर शिफ्टर और 6 एयरबैग भी मिलेंगे। 2024 क्रेटा में 1.5-लीटर, MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर, U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर, टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।