हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का सामने आया वेटिंग पीरियड, जानिए कितने दिन बाद मिलेगी डिलीवरी
क्या है खबर?
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी 16 जनवरी को अपनी क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च करने जा रही है।
इससे पहले गाड़ी के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुकिंग भी शुरू कर दी है। अब आगामी नई हुंडई क्रेटा का वेटिंग पीरियड भी सामने आ चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट पर 10-12 सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि है, जबकि डीजल वेरिएंट की डिलीवरी मिलने में 16-18 सप्ताह का समय लग सकता है।
खासियत
इन सुविधाओं से लैस है नई क्रेटा
फीचर्स की बात करें तो क्रेटा फेसलिफ्ट में नई ग्रिल, नई LED हेडलाइट, किनारों पर उल्टे L-आकार के एलिमेंट्स के साथ सामने LED लाइट बार और पीछे स्प्लिट टेललैंप सेटअप को जोड़ने वाली LED लाइट बार मिलेगी।
साथ ही नए अलॉय व्हील्स और नए बंपर के साथ पीछे के यात्रियों के लिए USB टाइप-C चार्जर, 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
लेटेस्ट कार में 10.25-इंच की कनेक्टेड स्क्रीन, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ADAS शामिल है।
पावरट्रेन
क्रेटा में मिलेगा 3 पावरट्रेन का विकल्प
2024 हुंडई क्रेटा 3 इंजन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल और 1.5-लीटर टर्बो GDi पेट्रोल इंजन मिलेगा।
ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6-स्पीड मैनुअल, IVT, 5-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा।
यह 7 वेरिएंट्स- E, EX, S, S(O), SX, SX टेक और SX(O) में आएगी और 6 मोनो-टोन और एक ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।