Page Loader
पश्चिम बंगाल में शिक्षक के लगभग 12,000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए WBBPE में 14 नवंबर से पहले पूरी कर लें आवेदन प्रक्रिया

पश्चिम बंगाल में शिक्षक के लगभग 12,000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Oct 24, 2022
01:42 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ प्राइमरी एजुकेशन (WBBPE) ने प्राथमिक शिक्षक के 11,765 पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है और आवेदन की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

बता दें कि प्राइमरी शिक्षक भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास राष्‍ट्रीय अध्‍यापक शिक्षा परिषद (NCTE) की तरफ से जारी की गई निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए उम्मीदवार का शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास होने के साथ ही स्पेशल एजुकेशन में DElEd, DEd या BEd प्रशिक्षण भाग 1 परीक्षा (2020-2022) पास होना अनिवार्य है।

आयु

आयु क्या होनी चाहिए?

पश्चिम बंगाल में प्राइमरी शिक्षक भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। बता दें कि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। बोर्ड के मुताबिक, उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी, 2022 के आधार पर की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया क्या होगी?

प्राइमरी शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का चयन कुल 50 अंक के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक योग्यता के 15 अंक, NCTE के अनुसार तय की गई ट्रेनिंग के लिए 15 अंक, TET और अतिरिक्त पाठ्यचर्या के आधार पर पांच-पांच अंक, इंटरव्यू के आधार पर पांच अंक और एप्टीट्यूड टेस्ट और पैरा शिक्षक के अनुभव के आधार पर पांच अंक दिए जाएंगे।

रिक्तियां

कुल भर्तियों में से 86 रिक्तियां घटाई जाएंगी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट के एक आदेश के तहत इन कुल भर्तियों में से 86 रिक्तियां घटाई जाएंगी। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन WBBPE भर्ती अधिनियम, 2016 के अनुसार किया जाएगा। हाल में राज्य में TET पास सैकड़ों उम्मीदवारों ने राज्य शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती निकालने के लिए प्रदर्शन किया था। उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने 2014 में TET की परीक्षा पास की थी लेकिन अभी तक शिक्षक भर्ती नहीं निकाली गई।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?

WBBPE की तरफ से आयोजित किए जा रहे इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

आवेदन

शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.wbbpeonline.com पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर 'प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2022 के लिए आवेदन' पर क्लिक करें। अब रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और फिर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें । इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।