उत्तराखंड PSC ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर निकाली भर्ती, कल से करें आवेदन
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने जूनियर इंजीनियर के कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया कल (14 अक्टूबर) से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 3 नवंबर है। आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मापदंडों के बारे में जानते हैं।
कितने पद भरे जाएंगे?
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1,097 पदों पर रिक्तियां भरी जाएंगी। उत्तराखंड के ग्रामीण कार्य विभाग, कृषि विभाग, माइनिंग विभाग समेत अन्य विभागों में इंजीनियरों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और दिव्यांग उम्मीदवारों को नियमानुसार आरक्षण मिलेगा। किस संकाय में कितने पदों पर भर्ती होगी और कितना आरक्षण मिलेगा, इसकी जानकारी विस्तृत अधिसूचना में जारी की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों के पास संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री/डिप्लोमा होना अनिवार्य है। आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 42 साल निर्धारित है। उत्तराखंड निवासी SC, ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा पूर्व कर्मचारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों को भी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 920 अंक की होगी, इसमें हिंदी, अंग्रेजी और इंजीनियरिंग विषय से संबंधित वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होगा। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस चरण के लिए 100 अंक आवंटित हैं। चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 7 के अनुसार 44,900 से 1,42,400 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां अनांउसमेंट बार में उपलब्ध अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। अगर आप नए आवेदक हैं तो अपना मूल विवरण नाम, ईमेल और संपर्क जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें। इसके बाद आवेदन फॉर्म खोलें, इसमें सभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें। आवेदन के लिए सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 222.30 रुपये और SC/ST उम्मीदवारों को 102.30 रुपये शुल्क देना होगा।