LOADING...
बिहार सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, 47,900 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला
24 अप्रैल को आयोजित होगी सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सर्जेंट की मुख्य परीक्षा

बिहार सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीख जारी, 47,900 उम्मीदवारों के भविष्य का होगा फैसला

लेखन तौसीफ
Mar 06, 2022
05:00 pm

क्या है खबर?

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने सब-इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर सर्जेंट भर्ती की मुख्य परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल, 2022 को किया जाएगा। BPSSC की तरफ से इन दोनों पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को किया गया था। इसके बाद प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे 2 फरवरी को जारी किए गए और इसमें 47,900 अभ्यर्थियों का चयन हुआ।

जानकारी

BPSSC भर्ती के तहत कितने पदों पर चयन होगा?

बता दें कि BPSSC की तरफ से कुल 2,213 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें से 1,998 पदों पर सब-इंस्पेक्टर और 215 पदों पर सब-इंस्पेक्टर सर्जेंट की भर्ती की जाएगी।

मेरिट

सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट कैसे तैयार होगी?

बिहार पुलिस की मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक, PET और आरक्षण के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी और फाइनल परिणाम घोषित किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर लिखित परीक्षा में दो या दो से अधिक अभ्यर्थियों के समान अंक आते हैं तो इस स्थिति में जन्म तिथि के आधार पर उनकी मेरिट तैयार की जाएगी।

Advertisement

आवेदन

छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने किया था आवेदन

बता दें कि बिहार पुलिस में भर्ती होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 6,08,736 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इन पदों के लिए आवेदन फॉर्म 16 अगस्त से 24 सितंबर, 2020 तक ऑनलाइन जमा किए गए। इसके बाद कोरोना वायरस की दूसरी लहर और राज्य में पंचायत चुनाव के कारण के चलते इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन नहीं हो सका था। अंत में प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर को किया गया था।

Advertisement

आयोजन

प्रवर्तन अवर निरीक्षक और वनों के क्षेत्र पदाधिकारी की परीक्षाएं 5-9 मई तक होंगी आयोजित

BPSSC ने प्रवर्तन अवर निरीक्षक और वन क्षेत्र पदाधिकारी भर्ती की लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 5 से 9 मई तक किया जाएगा। प्रवर्तन अवर निरीक्षक के 212 पदों और वनों के क्षेत्र पदाधिकारी के 43 पदों पर भर्ती होनी है। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जा सकते हैं।

Advertisement