UPTET: पेपर छापने वाली कंपनी ने किया पेपर लीक, नोएडा के होटल में हुई थी डील
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UPTET) पेपर लीक मामले में अब तक की जांच से साफ हो गया है कि साजिश के तहत RSM फिनसर्व नाम की कंपनी को पेपर प्रिंट कराने का ठेका दिया गया था, जिसके पास सुरक्षित तरीके से पेपर छापने का इंतजाम नहीं था। अब जानकारी सामने आई है कि RSM फिनसर्व की तरफ से ही पेपर लीक किया गया है, जिसके लिए नोएडा के एक होटल में डील हुई थी। आइए जानें पूरी खबर।
पेपर लीक होने के बाद रद्द हुई परीक्षा
बता दें कि 28 नवम्बर को दो पारियों में UPTET परीक्षा होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने की खबर के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया। UPTET परीक्षा में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। TET प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और TET उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। अब इस परीक्षा को 26 दिसंबर को दो पालियों में आयोजित किया जा सकता है।
नोएडा के होटल में हुई थी पेपर छापने की डील
रिपोर्ट्स के अनुसार, जांच एजेंसी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को जानकारी मिली है कि प्रश्नपत्र छपने का काम देने से पहले नोएडा के पांच सितारा होटल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव संजय उपाध्याय और RSM फिनसर्व के निदेशक अनूप प्रसाद के बीच मीटिंग भी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि RSM को छपाई का काम मिलने के बाद से ही प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वाले कई गिरोह सक्रिय हो गए थे।
होटल के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी STF
पेपर प्रिंटिंग का काम 13 करोड़ रुपये का था, लेकिन काम देने से पहले ना तो कंपनी का टर्न ओवर और ना ही उसका सेटअप देखा गया। करीब दो माह पहले हुई इस मुलाकात के लिए STF होटल के CCTV फुटेज खंगाल रही है। वहीं, STF ने इस मामले में निलंबित तत्कालीन सचिव नियामक परीक्षा प्राधिकारी संजय उपाध्यायके साथ-साथ गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गौरव पर पांच लाख रुपये में पेपर खरीदकर आगे सप्लाई करने का आरोप है।
मुजफ्फरनगर पर टिकी STF की नजर
TET पेपर लीक होने के मामले के तार अब मुजफ्फरनगर से भी जुड़ गए हैं। STF के साथ ही मुजफ्फरनगर पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल मामले से जुड़े एक आरोपित की गोपनीय तरीके से तलाश शुरू कर दी है। शामली में STF ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान STF ने उनके पास से एक ओरिजनल, नौ फोटो स्टेट कॉपी और चार प्रवेश पत्र बरामद किए थे।