UPTET 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 की फाइनल उत्तर कुंजी जारी कर दी है। वहीं, शुक्रवार को यानि 8 अप्रैल, 2022 को इस परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।
23 जनवरी को हुआ था UPTET का आयोजन
28 नवंबर, 2021 को पेपर लीक होने के बाद यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी, 2022 को किया गया था। इस दिन प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 से 12:30 के बीच प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित की गई थी और दोपहर 2:30 से 5:00 बजे दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा आयोजित हुई थी। दोनों पालियों के पेपर को मिलाकर तकरीबन 18 लाख अभ्यर्थियों ने इसमें हिस्सा लिया था।
देरी से जारी हो रहे UPTET के नतीजे
बता दें कि UPTET परिणाम 25 फरवरी, 2022 को जारी किए जाने थे। वहीं, परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी 23 फरवरी को जरी की जानी थी। हालांकि, राज्य में विधानसभा चुनाव के कारण इसमें देरी देखने को मिली है। इससे पहले पेपर लीक के कारण परीक्षा को स्थगित भी किया गया था। हालांकि, अब सरकार की ओर से अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 8 अप्रैल को नतीजे जारी कर देगा।
UPTET की फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड कैसे करें?
UPTET की फाइनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे 'Notifications' के सेक्शन में जाएं। इसके बाद पेज पर दिखाई दे रहे 'UPTET 2021' की उत्तर कुंजी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अब उत्तर कुंजी आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित PDF के रूप में प्रदर्शित हो जाएगी। इसे अब डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
UPTET के नतीजे कहां डाउनलोड कर सकते हैं?
बता दें कि UPTET फाइनल उत्तर-कुंजी जारी होने के बाद अब उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी 8 अप्रैल आधिकारिक वेबसाइट www.updeled.gov.in पर ही नतीजे जारी करेगा। नतीजों घोषित होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से अपना परिणाम देख सकेंगे। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वेबसाइट पर सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा, जो कि अधिसूचना के अनुसार निर्धारित न्यूनतम अंक अर्जित करने में सफल होंगे।