Page Loader
UPSSSC ने PET के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के एडमिट कार्ड किए जारी

UPSSSC ने PET के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Oct 02, 2022
12:02 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। आयोग ने 15 और 16 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में होने वाले PET के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

PET

PET क्या है?

PET के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में खाली पड़े ग्रुप C लेवल के पदों को भरा जाता है। ग्रुप C के पदों पर निकलने वाली भर्तियों के लिए सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किए जाते हैं जिन्होंने PET पास किया हो। PET स्कोर के आधार पर अलग-अलग भर्तियों में उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, स्किल टेस्ट या शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाता है। PET का स्कोर एक साल के लिए मान्य होता है।

परीक्षा पैटर्न

PET का परीक्षा पैटर्न क्या होगा?

PET में उम्मीदवारों से भारतीय इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, आरंभिक अंक गणित, सामान्य हिंदी, तर्क एवं तर्कशक्ति और सामान्य जागरूकता समेत अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 100 सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा और ‌प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी।

प्रतिस्पर्धा

अधिक आवेदनों के कारण PET में बढ़ी प्रतिस्पर्धा

UPSSSC के मुताबिक, PET के लिए कुल 47.68 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से कुल 37.63 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन शुल्क जमा किया। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन के चलते माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की इस परीक्षा में प्रतिस्पर्धा अधिक होगी और कट-ऑफ ऊपर जाएगी। बता दें कि इस परीक्षा के शामिल होने के लिए कक्षा 10 पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे।

पहचान पत्र

एडमिट कार्ड के साथ पहचान पत्र ले जाना जरूरी

बता दें कि 15 और 16 अक्तूबर को PET का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना होगा। नकल-विहीन परीक्षा कराने के लिए राज्य के सभी केंद्रों पर CCTV कैमरे और अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

प्रश्न पत्र

PET में कोडीफाइड रहेंगे प्रश्न पत्र

UPSSSC ने अब पहले से चल रही सीरीज व्यवस्था को बंद कर दिया है। अब परीक्षाओं में कोडीफाइड प्रश्न पत्र व्यवस्था को लागू किया जा रहा है जिसकी शुरूआत PET से होगी। आयोग का मानना है कि इससे प्रश्न पत्र की सीरीज से सेंधमारी करने के तमाम प्रयास विफल होंगे और प्रश्न पत्र संख्या के आधार पर मूल्यांकन होगा। PET में यह प्रयास सफल होने के बाद आयोग इसे अन्य परीक्षाओं में भी लागू कर देगा।

एडमिट कार्ड

PET का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

PET का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर PET 2022 एडमिट कार्ड का लिंक मिलेगा। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए चार लिंक मिलेंगे जिसमें से किसी एक पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई जानकारी दर्ज करके 'Download admit card' पर क्लिक करें और फिर इसे डाउनलोड कर लें।