UPSC: इंटरव्यू में अच्छे अंक लाने के लिए अपनाएं टॉपर्स के ये अहम टिप्स
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसमें सफल उम्मीदवार अब इंटरव्यू के चरण में शामिल होंगे। इंटरव्यू इस परीक्षा का सबसे चुनौतीपूर्ण चरण माना जाता है। इसमें प्राप्त अंक उम्मीदवारों के अंतिम परिणाम को प्रभावित करते हैं। आइए इस लेख में पिछले सालों के टॉपर्स द्वारा बताए गए कुछ खास टिप्स जानते हैं, जो उम्मीदवारों को इंटरव्यू की तैयारी करने में मदद करेंगे।
DAF फॉर्म का विश्लेषण करें
9 दिसंबर से UPSC ने विस्तृत आवेदन प्रपत्र (DAF) भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंटरव्यू के दौरान DAF फॉर्म से कई सवाल पूछे जाते हैं। आप इसमें जो भी जानकारी भर रहे हैं, उसका विस्तार से विश्लेषण करें। इस DAF फॉर्म में उम्मीदवार की शैक्षिक पृष्ठभूमि, अनुभव और रुचियों के बारे में जानकारी मांगी जाती है। टॉपर्स की सलाह है कि अभ्यर्थियों को अपनी रुचियों को समझने और उन्हें स्पष्ट करने में सक्षम बनना चाहिए।
नैतिक तर्क देने की आदत विकसित करें
UPSC नैतिक तर्क को अत्याधिक महत्व देता है। ऐसे में उम्मीदवार नैतिक तर्क देने की आदत विकसित करें। इसकी मदद से वे सत्यनिष्ठा और नैतिकता के आधार पर निर्णय लेने के सवालों का जवाब आसानी से दे सकेंगे। अगर उम्मीदवार नैतिक तर्क के साथ अपने विचारों को पेश करते हैं तो ये दर्शाता है कि वे सिविल सेवा को लेकर काफी गंभीर हैं। टॉपर्स के मुताबिक, उम्मीदवार अपने तर्कों को आंकड़ों के साथ जोड़कर भी पेश कर सकते हैं।
समाज के विभिन्न परिप्रेक्ष्यों को समझें
एक सिविल सेवक को समाज के विभिन्न परिप्रेक्ष्यों की अच्छी समझ होना जरूरी हैं, तभी वे समाजिक विकास के लिए काम कर पाते हैं। ऐसे में उम्मीदवार सामाजिक मुद्दों को लेकर व्यापक समझ विकसित करें। विभिन्न दृष्टिकोणों, सांस्कृतिक विविधताओं और क्षेत्रीय चिंताओं के बारे में विचार करें। टॉपर्स की सलाह है कि उम्मीदवार सामाजिक परिप्रेक्ष्य को लेकर समावेशी और समग्र प्रतिक्रियाएं प्रदान करने की क्षमता विकसित करें। सामाजिक मुद्दों से परिचित होने के लिए प्रतिदिन अखबार और मैग्जीन पढ़ें।
वैकल्पिक विषय को अनदेखा न करें
वैकल्पिक विषय मुख्य परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू के चरण के लिए महत्वपूर्ण हैं। इंटरव्यू के दौरान कई बार उम्मीदवारों से वैकल्पिक विषय से संबंधित कठिन सवाल पूछे जाते हैं। ये जानने की कोशिश की जाती है कि उम्मीदवारों को संबंधित विषय पर कितनी जानकारी है। ऐसे में वैकल्पिक विषय की अवधारणाओं को स्पष्ट करें। उन क्षेत्रों पर ज्यादा ध्यान दें, जिनसे सवाल पूछे जाने की संभावना ज्यादा रहती है। वैकल्पिक विषय को समसामयिक घटनाओं से जोड़कर पढ़ें।
मॉक टेस्ट में शामिल हों
उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट में शामिल हों। टॉपर्स का कहना है कि इनकी मदद से बोलचाल, पहनावा और बॉडी लैंग्वेज सुधारने में मदद मिलती है। इससे आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसके अलावा उम्मीदवार समय-समय पर शिक्षकों से भी मार्गदर्शन लेते रहें।