UPSC CDS I Result 2022: UPSC ने CDS परीक्षा के नतीजे किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कल यानि 18 मई, 2022 को कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) (I) परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस लिखित परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल, 2022 को किया गया था। जो उम्मीदवार CDS I परीक्षा में शामिल हुए थे, वह UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नतीजे देख सकते हैं। आयोग ने सफल उम्मीदवारों के नामों के अनुसार यह सूची जारी की है।
कुल 6,622 उम्मीदवारों का चयनसर्विस सेलेक्शन बोर्ड (SSB) के इंटरव्यू के लिए हुआ है। ध्यान रहे कि ये नतीजे प्रोविजनल हैं और फाइनल नतीजे SSB इंटरव्यू और अन्य योग्यताओं के आधार पर जारी किए जाएंगे। लिखित परीक्षा में पास और सेना (IMA, OTA) के रूप में अपनी पहली पसंद देने वाले उम्मीदवारों को भर्ती निदेशालय की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर खुद को पंजीकृत करना आवश्यक है ताकि वे SSB इंटरव्यू के लिए जानकारी प्राप्त कर सकें।
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस भर्ती के माध्यम से कुल 341 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इसमें इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) देहरादून के 100 पद, भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला के 22 पद, वायु सेना अकादमी (AFA) हैदराबाद के 32 पद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई के 170 पद और ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई (महिला) के 17 पद शामिल हैं। बता दें कि ये रिक्तियां अस्थायी हैं और इन्हें किसी भी समय बदला जा सकता है।
नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को UPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'CDS - I लिखित परीक्षा रिजल्ट 2022।' अब PDF फाइल के साथ एक नया पेज खुलेगा। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम खोजने के लिए इसे स्क्रॉल करें। नतीजे देखने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए PDF को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकालकर रख लें।
UPSC CDS (I) के नतीजों से संबंधित जानकारी लेने के लिए आप आर्मी हेड क्वार्टर्स (रक्षा मंत्रालय) से 011-23385271, 011- 23381125 और 011-23098543 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि UPSC ने CDS II परीक्षा के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 18 मई को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 जून, 2022 निर्धारित की गई है। UPSC CDS II परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को होगा। इस परीक्षा के जरिए 339 रिक्त पदों को भरा जाएगा।