LOADING...
UPPSC: PCS की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
UPPSC: PCS की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं

UPPSC: PCS की मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लेखन तौसीफ
Jul 13, 2022
12:41 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2021 की मुख्य परीक्षा के नतीजे मंगलवार शाम को जारी कर दिए। जो छात्र प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद PCS की मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर PCS के नतीजे 12 अगस्त तक ही देख पाएंगे।

आयोजन

PCS की मुख्य परीक्षा का आयोजन कब हुआ था?

आयोग की तरफ से PCS की मुख्य परीक्षा का आयोजन लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 23 से 27 मार्च, 2022 तक दो पालियों में किया गया था। इससे पहले PCS की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन राज्य के 31 जिलों में 24 अक्टूबर, 2021 को किया गया था और इसमें लगभग तीन लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इसके बाद आयोग ने 1 दिसंबर, 2021 को प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे।

सफल

मुख्य परीक्षा में 1,285 उम्मीदवार हुए सफल

आयोग की तरफ से जारी परिणाम के आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,285 उम्मीदवारों ने UPPSC की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस परीक्षा में कुल 5,957 उम्मीदवार शामिल हुए थे। चयन प्रक्रिया के अनुसार, इन चयनित उम्मीदवारों को अब साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। मुख्य परीक्षा के नतीजे जारी करने के बाद आयोग अब जल्द ही साक्षात्कार का कार्यक्रम अपनी आघिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा।

Advertisement

भर्ती

कुल 623 पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 623 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा। साक्षात्कार में चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, सहायक चीनी आयुक्त और ऐसे ही अन्य पदों पर नियुक्ति मिलेगी। आयोग के सचिव ने मुख्य परीक्षा के परिणाम जारी करने के बाद कहा कि मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के साथ-साथ वर्गानुसार कट-ऑफ अंतिम परिणाम आने के बाद आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे।

Advertisement

नतीजे

ऐसे डाउनलोड करें नतीजे

सबसे पहले UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.uppsc.up.nic.in पर लॉगिन करें। अब 'सूचना बुलेटिन' टैब के तहत 'संयुक्त राज्य/ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 में साक्षात्कार के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद साक्षात्कार के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। अब लिस्ट में ctrl+f टाइप करके अपना रोल नंबर चेक करें। उम्मीदवार इस मेरिट लिस्ट को अपने डिवाइस पर डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

Advertisement