Page Loader
UPPSC PCS की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 से 27 मार्च तक होंगे पेपर
23 से 27 मार्च तक आयोजित होंगी UPPSC PCS की मुख्य परीक्षाएं

UPPSC PCS की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी, 23 से 27 मार्च तक होंगे पेपर

लेखन तौसीफ
Mar 06, 2022
02:36 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) 2021 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। UPPSC की तरफ से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, मुख्य परीक्षा 23 से 27 मार्च तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहले मुख्य परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के कारण 19 जनवरी को परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।

आयोजन

तीन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश PCS की मुख्य परीक्षा तीन जिलों, प्रयागराज, लखनऊ और गाजियाबाद, में आयोजित की जाएगी। परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, निर्धारित तारीखों में पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वह मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं।

पेपर

PCS मुख्य परीक्षा में कितने पेपर होते हैं?

PCS की मुख्य परीक्षा में कुल 1,500 अंकों के आठ पेपर होंगे। इनमें सामान्य हिंदी और निबंध के एक-एक, वैकल्पिक विषयों के दो और सामान्य अध्ययन के चार पेपर शामिल हैं। प्रत्येक पेपर की अवधि तीन घंटे की होगी। मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू राउंड के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। इंटरव्यू में उम्मीदवार की तर्क शक्ति और सोचने और समझनें की क्षमता का आंकलन किया जाता है।

शेड्यूल

UPPSC की तरफ से जारी परीक्षा का पूरा शेड्यूल

UPPSC के शेड्यूल के अनुसार, 23 मार्च को पहली पाली में सामान्य हिंदी और दूसरी पाली में निबंध परीक्षा का आयोजन होगा। 24 मार्च को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-I प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-II प्रश्नपत्र का आयोजन होगा। 25 मार्च को पहली पाली में सामान्य अध्ययन-III प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-IV प्रश्नपत्र का आयोजन होगा। 27 मार्च को पहली पाली में ऐच्छिक विषय-I प्रश्नपत्र और दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय-II प्रश्नपत्र की परीक्षा होगी।

नियुक्ति

इस भर्ती के तहत 678 पदों पर होगी नियुक्ति

UPPSC PCS भर्ती के तहत 678 पदों पर नियुक्ति होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 को शुरू हुई थी और आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 2 मार्च तक का समय मिला था। 1 दिसंबर, 2021 को जारी हुए प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में 7,688 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल 6,91,173 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था।